लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
-----------------------------------------------
एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को जड़ समाप्त करना चाह रही है तो वही जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर
विकास खंड में पिछले वर्ष 2021-22 में ग्राम प्रधानो का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासनक बनाए गए एडीओ पंचायत नाजिर अली के डोगल कुल एक करोण छाछठ लाख रूपये निकाल लिए गए।हद तो तब हो गया।जब एक तरफ पंचायत चुनाव की गणना चल रही थी।जैसे ही पुराने प्रधान हार रहे थे उसी दौरान बगल के कमरे बैठकर एडीओ पंचायत नाजिर अली के डोगल से लाखो रूपये निकाले जा रहे थे।इतना ही नही इस काले खेल में पूरा पंचायत विभाग का कुनबा लगया रहा।इतनी बड़े घोटाले के बाद भी भ्रष्टाचारी डीपीआरो कार्यवाई तो दूर वह खुद ही सब कुछ हजम कर गया।ऐसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मुख्य मंत्री के बगल वाले जनपद भ्रष्टाचार का इतना बड़ा खेल चलता रहा और अधिकारी पर्दा डालते रहे।इस संदर्भ में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि मामला बहुत ही गंभीर है।इसका गहन जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
Comments
Post a Comment