Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा मे जी.एस के छात्रों ने लहराया परचम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय महाराजगंज जनपद के शैक्षणिक संस्थान जी. एस. नेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया । इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा विभा ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अनुष्का द्विवेदी ने 91.6 प्रतिशत, अभिषेक मौर्या 90 प्रतिशत, प्रतीक सिंह 89 प्रतिशत, राहुल यादव 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः विद्यालय स्तर पर द्वितीय तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नवीन सिंह, निदेशक विकास सिंह एवं प्रधानाचार्य मधुसुदन दूबे ने मेधावियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की।इस अवसर पर अरुणेश कुमार राय, अमरनाथ द्विवेदी, प्रदीप शा, अशोक चौधरी, मृत्युञ्जय मोहन पाण्डेय, नीरज सिंह, सर्वेश कुमार राय, ज्योति पाठक, सुनील कुमार व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

सुखी जीवन के लिए स्वस्थ रहना जरूरी एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान बोले भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया स्थित एक निजी अस्पताल के उद्घाटन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर  किया।उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता श्री पाठक ने कहा कि सुखी जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है। आज के परिवेश में  सबसे बड़ी आवश्यकता है कि स्वास्थ सेवाओं के लिए जनता जनमानस को उपचार कराने के लिए दूर न जाना पड़े। इस जंगल क्षेत्र में सभी के स्वास्थ के लिए योग्य चिकित्सकों सहित अस्पतालों की बड़ी आवश्यकता है। हमारे जीवन में हमारा स्वास्थ सबसे बड़ा सुख का आधार है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दिलीप चौधरी, राम सजीवन, डॉ बलिराम, चंद्रदेव चौधरी, राम नरेश यादव, कृष्णा यादव, ओम प्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त रखना ही मेरी प्राथमिकता,प्रभारी निरीक्षक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जिले में किए गए तबादले के क्रम में सुनील कुमार सिंह थाना बृजमनगंज के नए प्रभारी निरीक्षक बनाए गए। नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बीते रविवार को ही पद भार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को प्रेस वार्ता के जरिए श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता होगी। पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलेगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्से नही जाएंगे।

बृजमनगंज स्टेशन पर इंटरसिटी एवं मैलानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा विनोद जायसवाल पंकज श्रीवास्तव गणेश जायसवाल राजदेव यादव जगदम्बा जायसवल सौरव जायसवल रवि यादव इफ्तेखार अहमद मोतीलाल बगेदू चौरसिया सन्तोष जायसवल क्रांति मणि नोहर सिंह आदि जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ब्यापारी क्षेत्र के लोग रेलवे स्टेशन बृजमनगंज पहुंचे। जहां पर लोगों ने सामूहिक रूप से सीपीटीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक बृजमनगंज को सौंपा। सभी ने कहा कि उक्त दोनों ट्रेनों की ठहराव बृजमनगंज में हो रहा था। लेकिन कोरोना काल मे बन्द कर दिया गया था। ट्रेन का संचालन पुनः हुआ तो ठहराव बन्द कर दिया गया। ऐसे में लोगों को आने जाने में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। विनोद जायसवल ने कहा कि यदि एक माह के अंदर उक्त ट्रेनों का ठहराव नही हुआ तो हम सभी लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मदर मरियम के छात्रों ने लहराया परचम

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हुई का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल के छात्र कुवँर विश्वजीत सिंह 93.60 प्रतिशत अंक हाशिल कर विद्यालय में टॉप पर रहे। अस्कर खान 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एस प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी क्रम में मोहम्मद आदिल अंसारी 91 प्रतिशत,श्रेया वर्मा 90.80 प्रतिशत,मोहम्मद असलम ने 90 प्रतिशत अंक हाशिल किया है। विद्यालय के प्रबंधक समीर अधमी,निदेशिका डॉ मीना अधमी ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं करते हुए बधाई दी है।

दो माह से सीएचसी का जनरेटर खराब,कराह रहे मरीज लक्ष्मीपुर अस्पताल में दो माह सें गर्मी में नही मिल पंखा का

 लाभ लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  सीएचसी लक्ष्मीपुर में इन दिनों बिजली की खराब व्यवस्था मरीज कराह रहे है। विद्युत आपूर्ति न रहने पर अस्पताल अंधेरे में डूब जा रहा है। कहने को तो यहां बड़े जनरेटर की सुविधा है,मगर वह करीब दो महीने से खराब होकर हाथी के दांत का दांत सावित हो रहा है।उमस भरी गर्मी में आम मरीजों समेत अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों के समक्ष बड़ी संकट पैदा हो रही हैं। रात्रि में तो मरीज व डाक्टरों की बड़ी ही दुर्गति हो जाती है, इमरजेंसी सेवा भी आए दिन प्रभावित हो जाती है।ऐसी दवाएं व इंजेक्शन जिनका हमेशा कोल्ड में रहना जरूरी होता है,उनकी सुरक्षा सवालो में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर  परिसर में बड़ा जनरेटर लगा हुआ है, जो इधर कई दिनों से गड़बड़ है।ऐसी स्थिति में जब बिजली रहती है, तभी यहां रोशनी व पंखे की सुविधा कुछ ही कमरो तक सीमित है।इधर अघोषित कटौती व लोकल फाल्ट की समस्या के चलते विद्युत सप्लाई की स्थिति बद से बदतर है। बिजली न रहने पर अस्पताल में जरनेटर सुविधा भी शुरू नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से मरीज बेहाल रहते हैं। इमरजेंसी में एडमिट मरीजों व तीमारदा...

महाप्रबंधक को पत्र भेज गोमती एवं इंटरसिटी के ठहराव की मांग

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज के उद्योग व्यापार मंडल संरक्षक दिलीप चौधरी की अगुआई में अध्यक्ष किशन जायसवल,अमित जायसवल,दिलीप मणि, रवि वर्मा,सूरज सिंह,करन चौधरी,रोहन चौधरी आदि ने रेलवे स्टेशन बृजमनगंज पर इंटरसिटी एवं गोमती एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों के  ठहराव की मांग को लेकर रेलवे महाप्रबंधक के नाम प्रेषित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक आनन्दनगर को सौंपा है। गुरुवार को ज्ञापन देते हुए दिलीप चौधरी ने कहा कि बृजमनगंज कस्बा व्यापारिक आर्थिक एवं सामाजिक रूप से विशेष महत्व रखता है। ऐसे में उक्त ट्रेनों की बृजमनगंज स्टेशन पर ठहराव अति आवश्यक है।

मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर शिकायत कर एक परिवार पर नाली पाटने का आरोप

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा नयनसर टोला हरस हायपुर में एक परिवार द्वारा नाली पाटने का मामला प्रकाश में है। इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति ने मुख्य मंत्री हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम सभा नयनसर टोला हरसहायपुर निवासी मशहूर आलम द्वारा मुख्य मंत्री हेल्प लाइन नम्बर पर किए गए शिकायत के अनुसार उनके गांव के एक परिवार द्वारा मुख्य नाली में मिट्टी आदि डालकर पाट दिया गया है। जिसके कारण नाली का गंदा पानी गांव के मुख्य मार्ग पर बह रहा है। ऐसे में सड़क से होकर आने जाने में लोगों को काफी दुश्वारियां हो रही है। मशहूर आलम का आरोप है कि आरोपित द्वारा दो वर्षों से नाली को पाटा जा रहा है। जिसके विरुद्ध जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

इलाज कराने आई महिलाओ के लिए बैठने तक की व्यवस्था नही लक्ष्मीपुर सीएचसी में फर्स पर बैठ अपने नंबर का इंतजार करती गर्भवती महिलाएं

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट  एक तरफ अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार दिन रात एक कर काम कर रही है।जिससे रोगियों को अच्छी से अच्छी सुविधा दिलाया जा सके लेकिन जिम्मेदारों के लापरवाही का नतीजा रोगियों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर पहुंची कजरी निवासी रूपा व सोनवल निवासी पिंकी सावित्री एकसड़वा निवासी सुनीता व संगीता सहित सभी गर्भवती महिला चिकित्सक को दिखाने गई थी।अस्पताल में अव्यवस्था के कारण लोगो को फर्स पर बैठकर अपने नंबर का इंतजार कर रही थी।जबकि अस्पताल में सरकार द्वारा सभी व्यवस्था मुहैया कराया गया है।फिर भी इन महिलाओं को कुर्सी तक नसीब नही हो रही है।ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।कि रोगी कल्याण के लिए हर वर्ष मोटी रकम मिलती है।फिर भी अस्पताल में आए दिन रोगियों को फर्स पर बैठना पड़ता है।इस संदर्भ में अधीक्षक सुशील गुप्ता ने बताया कि अभी बजट नही है।धन मिलते ही रोगियों के बैठने की व्यवस्था ठीक कर लिया जाएगा।

तड़पा कर सैकड़ो पौधा को दिया मार पौधरोपण के अभाव में अस्पताल परिसर में सुख गए सैकड़ो पेड़,सवालो में जिम्मेदार

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट लोगो को तड़पा तड़पा कर मारने की कहावत तो हर कोई सुना होगा लेकिन यहा किसी जानवर पक्षी या व्यक्ति नही बल्कि हम जीवनदायिनी पौधे की बात कर रहे है।जो लक्ष्मीपुर सीएचसी का मामला है।एक तरफ सरकार अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का प्रयास कर रही है।तो वही लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के जिम्मेदारों ने लगाना तो दूर जहां रखा गया वहा से भी सुरक्षित नही कर पाए।लिहाजा सभी पौधा उसी स्थान पर सूख क, नष्ट हो गए।जबकि अस्पताल परिसर काफी जमीन खाली है।लेकिन जिम्मेदार जब अस्पताल को सुधारना ही नही चाहते तो पौधा का क्या कसूर साहब अपनी अकड़ इन मासूम पौधा क्यो उतार रहे है।

रसोईया को सर्पदंश के बाद फन निकल खड़ा हुआ सर्प,विद्यालय में मचा भगदड़ लक्ष्मीपुर के सिंहपुर थरौली टोला खुखुड़ियहवा प्राथमिक विद्यालय का मामला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  प्राथमिक विद्यालय खुखुड़िहवां सिंहपुर थरौली की रसोईया बिन्द्रावती सोमवार को सुबह बच्चो को भोजन के लिए किचेन साफ करते समय सर्प ने दश लिया।और गुस्सा में सर्प ने फन निकाल कुछ देर खड़ा हो गया।यह नजारा देख विद्यालय परिसर में भगदड़ मच गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों रसोइया को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां स्थित गंभीर बनी हुई है। लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम सिंहपुर थरौली में प्राथमिक विद्यालय पर तैनात रसोइया विन्द्रावती सुबह बच्चो के भोजन को लेकर  विद्यालय पर पहुंची और भोजन बनाने लिए किचेन साफ करने लगी उसी दौरान रसोई घर में एक बड़ा सर्फ छिपा था।जैसे ही विन्द्रावती साफ करने के लिए हाथ बढाई सर्प ने दाई हाथ के अंगुली में दंश लिया।महिला के शोर की आवाज सुन दौड़ शिक्षकों ने सर्प को फन निकल बैठा देख भगदड़ मच गया। विद्यालय के शिक्षक ने साहस का परिचय देते हुए इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के फरेंदा जंगल में खंभा संख्या 43/3 के समीप रेलवे ट्रैक से एक अधेड़ का शव बरामद किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि रविवार की शाम को रेलवे विभाग की सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आस पास के ग्रामीणों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सका। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

चोरी का मोटरपंप एवं पंखी के साथ युवक गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने चोरी का मोटरपंप एवं पंखी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।  मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बीते क्षेत्र के बैसार टोला जसनपुर निवासी जगदेव का मोटरपंप बीते 15 जुलाई को चोरी हो गई थी। जिनके तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी। इसी दौरान रविवार को चोरी का मोटरपंप एवं एक अदद पम्पिंगसेट की पंखी बरामद कर आरोपित अनिल यादव निवासी करमहा टोला जुनरबी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

इंद्र देव को खुश करने के लिए किया भण्डारा,कमलेश पाण्डेय

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत गांव आलमचक में स्थित मां काली के स्थान परिसर में रविवार की सुबह भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं प्रबंधक लार्ड कृष्णा पीजी कालेज के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय की ओर से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पाण्डेय द्वारा मां काली की आरती एवं पूजा पाठ के साथ शुरू किया गया।कार्य्रकम का शुभारंभ करते हुए श्री पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में सूखे जैसे हालात के मद्देनजर भंडारे का आयोजन किया। मां काली के साथ साथ भगवान इंद्र का आह्वान किया गया। जिससे उनकी कृपा हो और क्षेत्र में खूब वर्षात हो। भंडारे में लोगों का हुजूम दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। यह भण्डारा देर शाम तक चलता रहेगा।

बृजमनगंज पुलिस ने 40 शीशी नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने एक व्यक्ति को 40 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि शनिवार को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के धानी बाजार से 40 शीशी नेपाली शराब के साथ जालंधर मौर्य निवासी बिसौंउआ थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

जल जीवन मिशन योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में प्रमाण पत्र व पानी जांच कीट वितरित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल दो अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय 96 ग्राम पंचायतों में चयनित महिलाओं का जल गुणवत्ता जांच परीक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा सबको शुद्ध व स्वच्छ जल मुहैया हो इसके हमें यह दायित्व मिला है। मास्टर ट्रेनरों के माध्यम प्रशिक्षण में  एफटीके कीट के माध्यम जल गुणवत्ता जांच  परीक्षण करना बताया गया है। उसका पालन करते हुए ग्रामीणों शुद्ध पेयजल मिले। इसके लिए हमें दायित्वों का निर्वहन करना होगा। बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय व प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी द्वारा पानी जांच कीट व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत बृजेश त्रिपाठी, प्रमोद यादव, प्रशिक्षक दीपचंद गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कमलेश पाण्डेय की ओर से भण्डारा 17 को

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज के आलमचक में स्थित मां काली स्थान पर भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं प्रबंधक लार्ड कृष्णा पीजी कालेज बृजमनगंज कमलेश पाण्डेय की ओर से आगामी 17 जुलाई को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। यह जानकारी श्री पाण्डेय ने देते हुए बताया कि भण्डारा प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जो देर शाम तक चलेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से समय पर पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

जीएस में हेड ब्वाय और हेड गर्ल के लिए किया गया मतदान

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय क्षेत्र के जी० एस० नेशनल पब्लिक स्कूल वृजमनगंज में हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के लिए मतदान कराया गया। इस मतदान का उद्देश्य भारतीय मतदान प्रणाली के बारे मे बताना एवं इसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराना था । इसमें विद्यालय के नामांकित छात्र-छात्राओं ने अपने पक्ष में वोट मांगे एवं विद्यार्थियों ने मतदान की इस प्रक्रिया में काफी उत्साहित होकर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रम में आज विद्यालय में गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया गया। गुरूपूर्णिमा पर बोलते हुए शिक्षक अरुणेश कुमार राय ने छात्रों को गुरुशिष्य के सम्बन्ध पर प्रकाश डाला और कहा कि गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊँचा होता है। इस मौके पर प्रवन्धक नवीनसिंह, निदेशक विकास सिंह प्रधानाचार्य मधुसूदन दूबे जी, ज्योति पाठक, सर्वेशराय, देखेन्द्र मणि त्रिपाठी सुनील कुमार, अशोक चौधरी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

बृजमनगंज पुलिस ने शांति भंग में 5 लोगों को किया चालान

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने शांति भंग में क्षेत्र से कुल 5 लोगों को चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बुद्धवार को भिन्न भिन्न मामलों में क्षेत्र के रहने वाले कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें शांति भंग की धारा 151 के तहत चालान किया गया है।

शादी की नीयत से भगाई गई किशोरी बरामद,आरोपित गया जेल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने क्षेत्र से बीते दिनों बहला फुसला कर भगाई गई एक किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बीते करीब एक माह पहले क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को एक युवक द्वारा शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था। अपहृता के परिजनों की सूचना पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस बरामदगी में लगी हुई थी। इसी दौरान मिले क्लू के आधार पर उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार मय हमराही द्वारा मंगलवार को क्षेत्र से किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

दो बाइकों के आपसी टक्कर में तीन घयाल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के फरेंदा रोड पर जेहलीपुर के समीप बीते रविवार की देर शाम दो बाइकों के आपसी टक्कर में एक महिला समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में इरशाद निवासी झुंगिया मेडीकल थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर एवं हजरत अली निवासी नेता सुरुहूरवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज व रुकसाना निवासी मनसफगढ़ थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज सहित कुल तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

जी एस के दो छात्र नवोदय में चयनित

lसंवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर बृजमनगंज के छात्र रजनीश यादव एवं रितिक मद्धेशिया का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक नवीन सिंह ने उक्त छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के निदेशक विकास सिंह  प्रधानाचार्य मधुसूदन अरुणेश आदि ने बधाई दी है।

जीवन के लिए पौधरोपण आवश्यक- डा.ओमप्रकाश चौधरी

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है।आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें नि:शुल्क में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं।पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा।उक्त बातें स्थानीय सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी के प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी ने इंटर कालेज के परिसर में पौधारोपण के दौरान कही।  सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी में प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में फलदार व अन्य पौधा रोपित कर आमजन को पोधरोपड़ करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अपने अपने आस-पड़ोस में पौधरोपण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा.आर पी चौधरी, अमरेश श्रीवास्तव, बसंता प्रसाद, सुरेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, भागीरथी यादव, इस्तफा, संजय, निरोज, अश्वनी, अवधराज, लालबहादुर सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

मोनू बने राष्ट्रीय योगी सेना के मंडल प्रभारी युवा मोर्चा गोरखपुर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरन्दरपुर।क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमंदिर खुर्द निवासी मोनू प्रजापति को राष्ट्रीय योगी सेना मंडल प्रभारी युवा मोर्चा गोरखपुर नियुक्त किया गया है।मोनू प्रजापति को पदोन्नति होने पर उनके समर्थकों द्वारा उन्हें बधाई दिया गया साथ ही उनके उज्ज्वल भाभिस्य की कमाना के लिए सभी ने उत्साहवर्धन किया। मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के राजमंदिर खुर्द निवासी मोनू प्रजापति को एक वर्ष के लिए माडल प्रभारी युवा मोर्चा गोरखपुर नियुक्त किया गया इस दौरान उक्त क्रम में युवा मोर्चा गोरखपुर मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर मोनू प्रजापति द्वारा कहा गया की उन्होंने इससे पहले जिला अध्यक्ष पद पर पिछले कई वर्षो से रहकर ईमानदारी पूर्वक पार्टी के प्रति प्रतियज्ञता दिखाई है।जिसका उन्हे लाभ मिला उक्त क्रम में भी को जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी को भी ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा।आगे उन्होंने बताया की राष्ट्रीय योगी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम प्रदेश मंडल जिला ब्लाक तहसील पदाधिकार्यो का धन्यवाद अर्पित किया ।मोनू को बधाई देने वाली में, गया प्रजापति,अभिनव विश्...

संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुण्डी में फंदे से झूलती मिली विवाहिता,मौत

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर कल्यानपुर में बुधवार को एक विवाहिता का शव छत के कुण्डी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई। लालपुर कल्यानपुर निवासिनी राधिका 25 वर्ष पत्नी रामनरेश चौरसिया बुधवार को 12 बजे घर में छत के कुण्डी में साड़ी फंदा लगाकर जान दे दिया। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।पुलिस के मुताबिक मृतका राधिका बुधवार को अपने पति रामनरेश मुम्बई से मोबाइल पर बात कर रही थी किसी बात पर पति पत्नी में बहस  हो गई ।नाराज़ पत्नी राधिका ने घर के अन्दर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।प्रभारी निरीक्षक थाना पुरंन्दरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर तहसीलदार नौतनवा द्वारा पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

पौधरोपण ही हमारी संस्कृति व पहचान, बीडीओ लक्ष्मीपुर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  धरा को हरा भरा बनाए रखने व शुद्ध पर्यावरण के लिए आमजन पौधरोपण करना होगा। तभी स्वस्थ व निरोगी रह सकते हैं। वन विभाग व विकास विभाग द्वारा गोष्ठी के माध्यम पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई। लोगों ने पौधरोपण करके पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प भी लिया। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया में ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि मनरेगा एपीओ आभा दूबे सहित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा नीम, अमरूद, आम, सागौन, लिफ्ट्स, अशोक, आदि पौध रोपित किये गये। इस दौरान गंगा प्रसाद, दीनानाथ, रोशन आदि मौजूद रहे।

बीआरसी आपरेटर जयदयाल का स्थानांतरण, विदाई समारोह में नम हुईं आखे

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ब्लाक संसाधन केंद्र लक्ष्मीपुर पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर जयदयाल प्रजापति का स्थानांतरण सदर बीआरसी पर हो गया। सोमवार को दोपहर में बीआरसी कार्यालय लक्ष्मीपुर पर एक समारोह आयोजित कर विदाई किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार मिश्र ने कहा कि  स्थानान्तरण सेवाकाल की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। मनोयोग और निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान हर जगह होता है। कर्मचारियों की पहचान उनके कार्य पद्धति से की जाती है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष सुदामा चौहान, सुरेश प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, मोहम्मद जावेद, विकास नरायण मिश्र, डॉ देवेंद्र राव, मिथिलेश सिंह, डॉ रविंद्र सिंह, इसरार अहमद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, शिवराम चौरसिया, गुंजन सिंह, श्याम बहादुर चौधरी, बीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।