लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
ब्लाक संसाधन केंद्र लक्ष्मीपुर पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर जयदयाल प्रजापति का स्थानांतरण सदर बीआरसी पर हो गया। सोमवार को दोपहर में बीआरसी कार्यालय लक्ष्मीपुर पर एक समारोह आयोजित कर विदाई किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार मिश्र ने कहा कि स्थानान्तरण सेवाकाल की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। मनोयोग और निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान हर जगह होता है। कर्मचारियों की पहचान उनके कार्य पद्धति से की जाती है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष सुदामा चौहान, सुरेश प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, मोहम्मद जावेद, विकास नरायण मिश्र, डॉ देवेंद्र राव, मिथिलेश सिंह, डॉ रविंद्र सिंह, इसरार अहमद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, शिवराम चौरसिया, गुंजन सिंह, श्याम बहादुर चौधरी, बीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment