लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है।आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें नि:शुल्क में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं।पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा।उक्त बातें स्थानीय सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी के प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी ने इंटर कालेज के परिसर में पौधारोपण के दौरान कही।
सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी में प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में फलदार व अन्य पौधा रोपित कर आमजन को पोधरोपड़ करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अपने अपने आस-पड़ोस में पौधरोपण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा.आर पी चौधरी, अमरेश श्रीवास्तव, बसंता प्रसाद, सुरेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, भागीरथी यादव, इस्तफा, संजय, निरोज, अश्वनी, अवधराज, लालबहादुर सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment