संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने क्षेत्र से बीते दिनों बहला फुसला कर भगाई गई एक किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बीते करीब एक माह पहले क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को एक युवक द्वारा शादी करने की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था। अपहृता के परिजनों की सूचना पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर पुलिस बरामदगी में लगी हुई थी। इसी दौरान मिले क्लू के आधार पर उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार मय हमराही द्वारा मंगलवार को क्षेत्र से किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment