संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
क्षेत्र के जी० एस० नेशनल पब्लिक स्कूल वृजमनगंज में
हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के लिए मतदान कराया गया। इस
मतदान का उद्देश्य भारतीय मतदान प्रणाली के बारे मे बताना
एवं इसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराना था ।
इसमें विद्यालय के नामांकित छात्र-छात्राओं ने अपने
पक्ष में वोट मांगे एवं विद्यार्थियों ने मतदान की इस प्रक्रिया
में काफी उत्साहित होकर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक गतिविधियों
के क्रम में आज विद्यालय में गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया गया।
गुरूपूर्णिमा पर बोलते हुए शिक्षक
अरुणेश कुमार राय ने छात्रों
को गुरुशिष्य के सम्बन्ध पर प्रकाश डाला और कहा कि गुरू
का स्थान ईश्वर से भी ऊँचा होता है। इस मौके पर प्रवन्धक नवीनसिंह,
निदेशक विकास सिंह प्रधानाचार्य मधुसूदन दूबे जी, ज्योति पाठक,
सर्वेशराय, देखेन्द्र मणि त्रिपाठी सुनील कुमार, अशोक चौधरी आदि
शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment