जल जीवन मिशन योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में प्रमाण पत्र व पानी जांच कीट वितरित
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल दो अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय 96 ग्राम पंचायतों में चयनित महिलाओं का जल गुणवत्ता जांच परीक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा सबको शुद्ध व स्वच्छ जल मुहैया हो इसके हमें यह दायित्व मिला है। मास्टर ट्रेनरों के माध्यम प्रशिक्षण में एफटीके कीट के माध्यम जल गुणवत्ता जांच परीक्षण करना बताया गया है। उसका पालन करते हुए ग्रामीणों शुद्ध पेयजल मिले। इसके लिए हमें दायित्वों का निर्वहन करना होगा। बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय व प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी द्वारा पानी जांच कीट व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत बृजेश त्रिपाठी, प्रमोद यादव, प्रशिक्षक दीपचंद गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment