संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
महाराजगंज जनपद के शैक्षणिक संस्थान
जी. एस. नेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया । इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा विभा ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अनुष्का द्विवेदी ने 91.6 प्रतिशत, अभिषेक मौर्या 90 प्रतिशत, प्रतीक सिंह 89 प्रतिशत, राहुल यादव 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः विद्यालय स्तर पर द्वितीय तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नवीन सिंह, निदेशक विकास सिंह एवं प्रधानाचार्य मधुसुदन दूबे ने मेधावियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की।इस अवसर पर अरुणेश कुमार राय, अमरनाथ द्विवेदी, प्रदीप शा, अशोक चौधरी, मृत्युञ्जय मोहन पाण्डेय, नीरज सिंह, सर्वेश कुमार राय, ज्योति पाठक, सुनील कुमार व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment