रसोईया को सर्पदंश के बाद फन निकल खड़ा हुआ सर्प,विद्यालय में मचा भगदड़ लक्ष्मीपुर के सिंहपुर थरौली टोला खुखुड़ियहवा प्राथमिक विद्यालय का मामला
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
प्राथमिक विद्यालय खुखुड़िहवां सिंहपुर थरौली की रसोईया बिन्द्रावती सोमवार को सुबह बच्चो को भोजन के लिए किचेन साफ करते समय सर्प ने दश लिया।और गुस्सा में सर्प ने फन निकाल कुछ देर खड़ा हो गया।यह नजारा देख विद्यालय परिसर में भगदड़ मच गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों रसोइया को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां स्थित गंभीर बनी हुई है।
लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम सिंहपुर थरौली में प्राथमिक विद्यालय पर तैनात रसोइया विन्द्रावती सुबह बच्चो के भोजन को लेकर विद्यालय पर पहुंची और भोजन बनाने लिए किचेन साफ करने लगी उसी दौरान रसोई घर में एक बड़ा सर्फ छिपा था।जैसे ही विन्द्रावती साफ करने के लिए हाथ बढाई सर्प ने दाई हाथ के अंगुली में दंश लिया।महिला के शोर की आवाज सुन दौड़ शिक्षकों ने सर्प को फन निकल बैठा देख भगदड़ मच गया। विद्यालय के शिक्षक ने साहस का परिचय देते हुए इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
Comments
Post a Comment