तड़पा कर सैकड़ो पौधा को दिया मार पौधरोपण के अभाव में अस्पताल परिसर में सुख गए सैकड़ो पेड़,सवालो में जिम्मेदार
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
लोगो को तड़पा तड़पा कर मारने की कहावत तो हर कोई सुना होगा लेकिन यहा किसी जानवर पक्षी या व्यक्ति नही बल्कि हम जीवनदायिनी पौधे की बात कर रहे है।जो लक्ष्मीपुर सीएचसी का मामला है।एक तरफ सरकार अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का प्रयास कर रही है।तो वही लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के जिम्मेदारों ने लगाना तो दूर जहां रखा गया वहा से भी सुरक्षित नही कर पाए।लिहाजा सभी पौधा उसी स्थान पर सूख क, नष्ट हो गए।जबकि अस्पताल परिसर काफी जमीन खाली है।लेकिन जिम्मेदार जब अस्पताल को सुधारना ही नही चाहते तो पौधा का क्या कसूर साहब अपनी अकड़ इन मासूम पौधा क्यो उतार रहे है।
Comments
Post a Comment