संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा नयनसर टोला हरस हायपुर में एक परिवार द्वारा नाली पाटने का मामला प्रकाश में है। इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति ने मुख्य मंत्री हेल्प लाइन नम्बर पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम सभा नयनसर टोला हरसहायपुर निवासी मशहूर आलम द्वारा मुख्य मंत्री हेल्प लाइन नम्बर पर किए गए शिकायत के अनुसार उनके गांव के एक परिवार द्वारा मुख्य नाली में मिट्टी आदि डालकर पाट दिया गया है। जिसके कारण नाली का गंदा पानी गांव के मुख्य मार्ग पर बह रहा है। ऐसे में सड़क से होकर आने जाने में लोगों को काफी दुश्वारियां हो रही है। मशहूर आलम का आरोप है कि आरोपित द्वारा दो वर्षों से नाली को पाटा जा रहा है। जिसके विरुद्ध जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
Comments
Post a Comment