दो माह से सीएचसी का जनरेटर खराब,कराह रहे मरीज लक्ष्मीपुर अस्पताल में दो माह सें गर्मी में नही मिल पंखा का
लाभ
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
सीएचसी लक्ष्मीपुर में इन दिनों बिजली की खराब व्यवस्था मरीज कराह रहे है। विद्युत आपूर्ति न रहने पर अस्पताल अंधेरे में डूब जा रहा है। कहने को तो यहां बड़े जनरेटर की सुविधा है,मगर वह करीब दो महीने से खराब होकर हाथी के दांत का दांत सावित हो रहा है।उमस भरी गर्मी में आम मरीजों समेत अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों के समक्ष बड़ी संकट पैदा हो रही हैं। रात्रि में तो मरीज व डाक्टरों की बड़ी ही दुर्गति हो जाती है, इमरजेंसी सेवा भी आए दिन प्रभावित हो जाती है।ऐसी दवाएं व इंजेक्शन जिनका हमेशा कोल्ड में रहना जरूरी होता है,उनकी सुरक्षा सवालो में है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर परिसर में बड़ा जनरेटर लगा हुआ है, जो इधर कई दिनों से गड़बड़ है।ऐसी स्थिति में जब बिजली रहती है, तभी यहां रोशनी व पंखे की सुविधा कुछ ही कमरो तक सीमित है।इधर अघोषित कटौती व लोकल फाल्ट की समस्या के चलते विद्युत सप्लाई की स्थिति बद से बदतर है। बिजली न रहने पर अस्पताल में जरनेटर सुविधा भी शुरू नहीं हो पाती है। जिसकी वजह से मरीज बेहाल रहते हैं। इमरजेंसी में एडमिट मरीजों व तीमारदारों को बीमारी के साथ-साथ उमस भरी गर्मी से भी जूझना पड़ता है।पवन मद्धेशिया व रमेश,प्रदीप का कहना है कि इतने दिनों से जनरेटर गड़बड़ है, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के लोग उसे अभी तक ठीक नहीं करा सके हैं।
क्या कहते है इस बारे में सीएचसी अधीक्षक
----------------------------------------------------
डा.सुशील गुप्ता ने कहा कि जनरेटर करीब दो महीने से खराब हैं, जिसके लिए लिखा-पढ़ी की गई है।जल्द ही जनरेटर की सुविधा बहाल हो जाएगा।
Comments
Post a Comment