संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हुई का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल के छात्र कुवँर विश्वजीत सिंह 93.60 प्रतिशत अंक हाशिल कर विद्यालय में टॉप पर रहे। अस्कर खान 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एस प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसी क्रम में मोहम्मद आदिल अंसारी 91 प्रतिशत,श्रेया वर्मा 90.80 प्रतिशत,मोहम्मद असलम ने 90 प्रतिशत अंक हाशिल किया है। विद्यालय के प्रबंधक समीर अधमी,निदेशिका डॉ मीना अधमी ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं करते हुए बधाई दी है।
Comments
Post a Comment