लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
धरा को हरा भरा बनाए रखने व शुद्ध पर्यावरण के लिए आमजन पौधरोपण करना होगा। तभी स्वस्थ व निरोगी रह सकते हैं। वन विभाग व विकास विभाग द्वारा गोष्ठी के माध्यम पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई। लोगों ने पौधरोपण करके पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प भी लिया। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया में ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि मनरेगा एपीओ आभा दूबे सहित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा नीम, अमरूद, आम, सागौन, लिफ्ट्स, अशोक, आदि पौध रोपित किये गये। इस दौरान गंगा प्रसाद, दीनानाथ, रोशन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment