लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर कल्यानपुर में बुधवार को एक विवाहिता का शव छत के कुण्डी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
लालपुर कल्यानपुर निवासिनी राधिका 25 वर्ष पत्नी रामनरेश चौरसिया बुधवार को 12 बजे घर में छत के कुण्डी में साड़ी फंदा लगाकर जान दे दिया। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।पुलिस के मुताबिक मृतका राधिका बुधवार को अपने पति रामनरेश मुम्बई से मोबाइल पर बात कर रही थी किसी बात पर पति पत्नी में बहस हो गई ।नाराज़ पत्नी राधिका ने घर के अन्दर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।प्रभारी निरीक्षक थाना पुरंन्दरपुर सत्येन्द्र राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर तहसीलदार नौतनवा द्वारा पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
Comments
Post a Comment