संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत बृजमनगंज क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा विनोद जायसवाल पंकज श्रीवास्तव गणेश जायसवाल राजदेव यादव जगदम्बा जायसवल सौरव जायसवल रवि यादव इफ्तेखार अहमद मोतीलाल बगेदू चौरसिया सन्तोष जायसवल क्रांति मणि नोहर सिंह आदि जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ब्यापारी क्षेत्र के लोग रेलवे स्टेशन बृजमनगंज पहुंचे। जहां पर लोगों ने सामूहिक रूप से सीपीटीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक बृजमनगंज को सौंपा। सभी ने कहा कि उक्त दोनों ट्रेनों की ठहराव बृजमनगंज में हो रहा था। लेकिन कोरोना काल मे बन्द कर दिया गया था। ट्रेन का संचालन पुनः हुआ तो ठहराव बन्द कर दिया गया। ऐसे में लोगों को आने जाने में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। विनोद जायसवल ने कहा कि यदि एक माह के अंदर उक्त ट्रेनों का ठहराव नही हुआ तो हम सभी लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
Comments
Post a Comment