संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने चोरी का मोटरपंप एवं पंखी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बीते क्षेत्र के बैसार टोला जसनपुर निवासी जगदेव का मोटरपंप बीते 15 जुलाई को चोरी हो गई थी। जिनके तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी। इसी दौरान रविवार को चोरी का मोटरपंप एवं एक अदद पम्पिंगसेट की पंखी बरामद कर आरोपित अनिल यादव निवासी करमहा टोला जुनरबी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment