Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

मकान पर गिरी बिजली-छत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में मंगलवार की शाम को  हो रहे वर्षात के दौरान ग्राम सभा गुजरौलिया निवासी सुनील सिंह के मकान पर बिजली गिर गई। बताया जाता है कि बिजली गिरने से मकान का छत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। और मकान में लगे सभी विद्युत उपकरण जल गए है।

संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

शार्पदृष्टि समाचार विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया वही शव की सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रीम कार्यवाही में लगी हुई है।   जानकारी के अनुसार बीती देर रात बुद्धिराम घर से खाना खाकर नेशनल हाईवे पर अपनी चाय की दुकान देखने के लिये चले गये  लेकिन काफी देर बाद जब वापस नहीं आए तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी देर रात  उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में शव  चाय की दुकान के पीछे मिला वही शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है । वही परिजन तरह तरह के आरोप भी लगा रहे है ।  इस सम्बन्ध में पुलिस  क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि पिपरा परसौनी में एक व्यक्ति का शव मिला है पुलिस मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों के तहरीर  व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्री...

वर्षा के लिए आमरण अनशन,चिकित्सकों किया स्वास्थ्य परीक्षण

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज क्षेत्र के गांव फुलमनहा के टोला भगतपुर निवासी साधु बलिराम कुछ वर्ष पूर्व गृहस्थ जीवन त्याग कर सन्यास ले लिए हैं। बीते शुक्रवार को गांव आए तो वर्षात के अभाव में फसलों को सूखता देख वह गांव के मंदिर गए। और वर्षा के लिए अन्न जल त्याग कर मंदिर परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए। उनका आमरण अनशन चल रहा है। जिसे देख सोमवार को चिकित्सकों की एक टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज के अधीक्षक डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि डॉ गिरीश चंद गुप्ता डॉ अनूप सिंह एवं फार्मासिस्ट गोपाल चौवे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। परीक्षण में उनका स्वास्थ्य सन्तोष जनक रहा।

सड़क हादसे में एक युवक की मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय। जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कलवारगढ़ आलमचक मार्ग पर शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक गड्ढे में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में सागर निवासी शाहाबाद उम्र करीब 21 वर्ष नामक युवक घायल हो गया। जिसे लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव की धूम रही चहुं ओर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत  कार्यालय बृजमनगंज पर ईओ अवध प्रकाश सिंह एवं ब्लाक पर प्रमुख उदयराज ने ध्वजारोहण कर लोगों को शुभकामनाएं दी। केन फ़ाउंट अकेडमी रुद्रपुरशिवनाथ,मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां,मॉडर्न लिटिल फ्लावर अकेडमी बहदुरी,लार्ड कृष्णा इंटरमीडिएट एवं पीजी कालेज भगतपुर,ऑलमाइटी इंटरमीडिएट एवं पीजी कालेज बृजमनगंज,एमजी इंटर कालेज बृजमनगंज,मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर, राइजिंग इंटर एवं इंदिरागांधी चिल्ड्रन स्कूल बंगला,एनएन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज दुबौलिया,सैयद अहमद जनता इंटर कालेज बहदुरी,एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही,कृष्णा पब्लिक स्कूल फुलमनहा,जीएस पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर में तिरंगा यात्रा व ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जेपी मिष्ठान भंडार बहदुरी पर ध्वजारोहण किया गया। ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति,सोनू सिंह,गुंजन पासवान,शमसाद,राजाराम गुप्ता,अनिल कुमार शुक्ल,अशोक सिंह,विनोद कुमार गुप्ता,असद अहमद,सन्तोष उर्फ बबलू यादव,मो.इसराइल, गणेश पासवान,सतरजीत, दिलीप गुप्ता,टिंकल पाण्डेय,सनोज कुमार,महेश शर्मा,सेराजुल हक,प्रदीप क...

देवदह बनरसिहा टीले पर ग्राम प्रधान अमित सिंह द्वारा फहराया गया तिरंगा

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट    देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में जगह-जगह पर तिरंगा फहराया जा रहा है. आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सियाचिन से लेकर समुद्र तल से सबसे ज्यादा ऊंचाई तक तिरंगा झंडा लहराया गया है. ऐसे ही जनपद महराजगंज के ऐतिहासिक स्थल भगवान बुद्ध के ननिहाल देवदह बनरसिहा में टीले पर ग्राम प्रधान अमित सिंह द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया है।यह स्थल उस समय और महत्वपूर्ण हो जाता है, जब बनरसिहा देवदह आम जनमानस के लिए विकास कराने की कवायद शुरू हो ऐसे में वहा तिरंगा फहराना गर्व की बात होती है।भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने पर ग्राम प्रधान अमित सिंह ने कहा कि यह मेरे व पूरे क्षेत्र के सौभाग्य है कि देश के ऐतिहासिक स्थल पर तिरंगा फहराने का अवसर प्राप्त हुआ। बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जगह-जगह पर तिरंगा फहराया जा रहा है और लोगों से अपने घरों और दुकानों पर झंडा फहराने की अपील की गई।

झंडारोहण के बाद रोज चिल्ड्रेन एकेडमी हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  आजादी के 75वी अमृत महोत्सव पर  रूद्रपुर शिवनाथ में स्वतत्रंता दिवस पर रोज चिल्ड्रेन ऐकडमी द्धारा झंडारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाला गया।यह प्रभात फेरी रुद्रपुर चौराहा होते हुए गांव तक बंदे मातरम व भारत माता की जयकारे के गूँज ओतप्रोत हो गया।वही छात्रो ने मां भारती भगत सिंह महात्मा गांधी बनकर आमजन को इन बीर सहीदो का याद दिलाया।तत्पश्चात विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम किया गया।विद्यालय के प्रबंधक जितेंन्द्र चौरसिया व प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ द्वारा बच्चो के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस आजादी के बीर सपूतो को हमेसा याद रखना होगा।तभी हम आजादी के मतलब को समझ सकेंगे इस दौरान प्रभात गुप्ता,मैनुद्दीन,माधुरी,स्नेह शर्मा ,सत्यभामा,सन्जू,सुन्दरी ,अजय अग्रहरी,में आयोजन किया गया

समाजवादी पार्टी का चला सदस्यता अभियान

              नौतनवा से करूणेश पाण्डेय की रिपोर्ट नौतनवां में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रदेश सचिव व सदस्यता प्रभारी महेन्द्र चौहान ने किया। नौतनवां में पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने सदस्यता अभियान के प्रभारी महेन्द्र चौहान का  जोरदार स्वागत किया। भारी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व विधायक मुन्ना सिंह,  जिलाध्यक्ष अमीर हुसैन, पूर्व प्रत्याशी फरेंदा परशुराम निषाद, विजय यादव, सूरज यादव,, रविन्द्र उर्फ राजा, राजेश निषाद , गोल्डी सिंह, रामप्रकाश यादव, ताहिर अली, संतराम, जयप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, मुन्नू श्रीवास्तव, नजरे आलम, अवधेश पांडेय, हबीब खान, वकील अहमद, चुनमुन सिंह, अशोक यादव आदि शामिल रहे।

इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने निकाला तिरंगा रैली लक्ष्मीपुर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  शनिवार को सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर परिसर से सैकड़ों की संख्या में छात्र -छात्राओ द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा के संदेश को लोगों तक पहुंचाया। सरस्वती माता के साथ में तिरंगा लेकर आगे-आगे चल रही रैली का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली इंटर कालेज से वन विभाग होते हुए लक्ष्मीपुर कस्बा से वन विभाग, अस्पताल, स्टेशन रोड़ होते हुए ब्लाक मुख्यालय होते हुए विद्यालय परिसर में समापन हुआ। इस दौरान प्रधानाध्यापक डा.आर पी चौधरी, कृष्ण कुमार, अमरेश श्रीवास्तव, भागीरथी यादव, इस्तफा हुसेन सहित विद्यालय परिवार सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

ग्राम प्रधान गोल्डी सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा रैली

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा में कम्पोजिट विद्यालय  लक्ष्मीपुर द्वितीय के नौनिहालों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर वंदेमातरम व भारत माता की जयकारे से लक्ष्मीपुर बाजार से गांव के सभी टोले पर आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान तजेन्द्र पाल सिंह, अवधेश पाण्डेय, बीडीसी सदस्य अर्पणा पाण्डेय, प्रधानाध्यापिका डा.शर्मिषठा सिंह सहित दर्जनों छात्र -छात्राए शामिल रही।

वि.ख.बृजमनगंज के ग्राम प्रधानों ने घर-घर बांटा तिरंगा।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा बभनी खुर्द में प्रधान प्रतिनिधि शमसाद,ग्राम सभा गुजरौलिया मे प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह,कोल्हुई में ग्राम प्रधान राकेश प्रजापति,सोनाबन्दी में ग्राम प्रधान गुंजन पासवान,इलाहाबास में प्रधान राजाराम गुप्ता,परासखांड में प्रधान अनिल शुक्ल,महुआरी में प्रधान अशोक सिंह,बभनी बुजुर्ग में प्रधान बबलू यादव,खड़खोड़ी में प्रधान असद अहमद,हरैया मौलाही में प्रधान विनोद कुमार गुप्ता,खरहरवां में प्रधान प्रतिनिधि इसराइल व हकीकुल्लाल,डकही में प्रधान गणेश पासवान,मिश्रौलिया में प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत,बेलौही में प्रधान सनोज कुमार,रायपुर पण्डित में प्रधान टिंकल पाण्डेय,सौरहा में प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,बंजरहा सोनबरसा में प्रधान सेराजुल हक,बड़गो में प्रधान प्रदीप कुमार,महुलानी में प्रधान महेश शर्मा सहित तमाम गांव में ग्राम प्रधान की ओर से ग्रामीणों में तिरंगा वितरित किया गया साथ ही हर घर झंडा लगाने की अपील की गई।

नगर पंचायत कर्मियों ने निकाला तिरंगा यात्रा

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज की ओर से तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर नगर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा। सभी ने तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही प्रत्येक घरों पर झंडा लगाने की अपील भी की। इस दौरान विशेष सचिव नगर विकास अनिल कुमार,नगर पंचायत प्रशासक रामसजीवन मौर्य,अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह,प्रधान लिपिक रमेश कुमार चौधरी,सहायक लिपिक मोहम्मद कासिम,कम्प्यूटर आपरेटर आदित्य राय, लिपिक राहुल यादव,शहाबुद्दीन,सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

भारत माता की झांकी के साथ केन फ़ाउंट के छात्रों ने निकाला तिरंगा यात्रा

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत केन फ़ाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई के छात्रों ने भारत माता की झांकी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाल हर घर झंडा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। शनिवार को तिरंगा यात्रा विद्यालय से निकल कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा। भारत माता की झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। तिरंगा यात्रा में भारत माता की जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। देश के क्रांतिकारियों के नाम पर जमकर नारे भी लगाए गए। विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन एवं प्रिंसिपल प्रिया पीएन ने कहा कि हमारा देश आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सभी कहा हमारा देश वीरों की भूमि है। इस दौरान शिखा जायसवल बृजमोहन मानस उपाध्याय श्वेत निशा आसिफ वलीउल्लाह सर्वेश वर्तिका प्रीती अंजली रुचि आदि मौजूद रहीं।

जंगल गुलरिहा में तिरंगा रैली निकाल गांव में वन्देमातरम का नारा किया बुलंद

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  अमृत महोत्सव के 75वे वर्ष पर जंगल गुलरिहा में गुरूवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।सभी ग्रामीणों द्वारा एक विशाल रैली निकाली गयी।साथ ही गगन भेदी नारों से पूरा वातावरण गूँज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंगद यादव के नेतृत्व में देश की आन शान और मान का प्रतीक तिरंगा रैली निकला। जिसमें गांव के लोगों सहित सभी ने बढ चढ कर हिस्सेदारी लिया। रैली के दौरान वन्देमातरम, भारत माता की जय की गगनचुंबी नारे भी लगाए गए।अंगद यादव ने कहा कि हम अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे हैं। हमारी सरकार का नारा है कि ' हर घर तिरंगा ' लगाकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाये।आज आजादी का अमृत महोत्सव में सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।इस दौरान बीडीसी प्रमोद मौर्या,शिवभुजा पाण्डेंय,कृष्नकुमार पाण्डेंय,रामनाथ मौर्या,सिकंदर यादव,छेदी मौर्या,कृष्ण कुमार चौहान,रमजान,मगन मौर्या,जितेन्द्र पासवान ,रामाचल सहित काफी संख्या झंडा के लेकर गांवो में भ्ररमण किया।

सीएमओ साहब लक्ष्मीपुर में कब रूकेगा जेएसवाई में प्रसूताओं से धनउगाही

लक्ष्मीपुर से करूणेश पाण्डेंय, एक तरफ सरकार गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा सरल बनाने के लिए आए दिन काम कर रही है।जिससे गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपल्ब्ध कराया जा सके। लेकिन महराजगंज जनपद का आए दिन सवालो में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में प्रसव के नाम पर धन उगाही रुकने का नाम नही ले रहा है।जबकि नवागत सीएमओ व नवागत अधीक्षक के तैनाती के बावजूद लक्ष्मीपुर में स्टाप नर्से अपने हरकत से बाज नही आ रही है।डिलिवरी से लेकर जननी सुरक्षा योजना का फार्म भरने तक सुविधा शुल्क ली जा रही है।जब कि सरकारी अस्पताल में वही लोग प्रसव कराने जाते है ,जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती है।ऐसे में लक्ष्मीपुर में स्टाप नर्सों द्वारा प्रसव पीड़िताओ का शोषण व वसूली आए दिन जारी है।जबकि कई बार जिम्मेदार लोगों को जानकारी देने के बाद भी यहां स्टाप नर्स सुधरने का नाम नही ले रही है।इस संदर्भ में अधीक्षक विपिन बिहारी शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।जांच कर ऐसे कर्मचारीयो के उपर कार्रवाई किया जाएगा।

केन फ़ाउंट एकेडमी में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत क्षेत्र के केन फ़ाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई में रक्षाबंधन एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  बीते गुरुवार को केन फ़ाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ में रक्षाबंधन एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने स्वं राखियां बनाई। और छात्रों को राखी बांधी। कला प्रतियोगिता में छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव की अति सुंदर चित्रकारी की। प्रतियोगिता में टॉपर छात्रों को विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया पीएन ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओ से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा सामने आती है।

सरदार पटेल इण्टर कालेज में तिरंगा रैली निकाल क्षेत्र में बच्चो ने वन्देमातरम का नारा किया बुलंद

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  अमृत महोत्सव के 75वे वर्ष पर सरदार पटेल इण्टर कालेज में गुरूवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।सभी छात्र-छात्राओं की एक विशाल रैली निकाली गयी।गगन भेदी नारों से पूरा वातावरण गूँज उठा प्रधानाचार्य आरपी चौधरी के नेतृत्व में देश की आन शान और मान का प्रतीक तिरंगा रैली निकला। जिसमें विद्यालय के बच्चों सहित सभी शिक्षको ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी लिया। रैली के दौरान वन्देमातरम, भारत माता की जय की गगनचुंबी नारे भी लगाए गए। डॉ ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि हम अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे हैं। हमारी सरकार का नारा है कि ' हर घर तिरंगा ' लगाकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाये।आज आजादी का अमृत महोत्सव में सभी शिक्षक सहित काफी काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

तिरंगा रैली में वन्देमातरम का नारा बच्चों ने किया बुलंद

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  अमृत महोत्सव के 75वे वर्ष पर प्राथमिक विद्यालय सिसवनिया विसुन में गुरूवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। सभी छात्र-छात्राओं की एक विशाल रैली निकाली गयी। गगन भेदी नारों से पूरा वातावरण गूँज उठा प्रधान प्रतिनिधि राम सहाय पाण्डेंय के नेतृत्व में देश की आन शान और मान का प्रतीक तिरंगा रैली निकला। जिसमें विद्यालय के बच्चों सहित सभी शिक्षको ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी लिया। रैली के दौरान वन्देमातरम, भारत माता की जय की गगनचुंबी नारे भी लगाए गए।प्राधानाध्यापक सरदार श्रीवास्तव ने बताया कि हम अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे हैं। हमारी सरकार का नारा है कि ' हर घर तिरंगा ' लगाकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाये। आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सरद कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक बैभव श्रीवास्तव सहित काफी लोग मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल एक की मौत

शार्पदृष्टि समाचार से विनोद कुमार द्विवेदी  स्थानीय थाना क्षेत्र के एकसड़वा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दिया जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया । मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक एक साइड से एकसड़वा गांव के पास पहुची थी  तभी  तेज रफ्तार आ रही एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया, जिसमें एक महिला कुटरा निवासी एकसड़वा उम्र 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। वही तीन लोग ओम प्रकाश निवासी एकसड़वा  सजरे आलम व आसिफ शाह निवासी महुवा घायल हो गये मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेंज मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्रवाई में लगी हुई है।  इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज दुर्गेश वैश्य ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है घायलों को अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बृजमनगंज में मुहर्रम पर निकला 786 अखाड़े का जुलूस

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज में मुहर्रम पर्व पूर्ण शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया। ताजिया,झरर्रा के साथ साथ 786 अखाड़ा की ओर से भी जुलूस निकाला गया। अखाड़े में लोगों ने एक से बढ़कर रक करतब दिखाए। इस दौरान अखाड़ा अध्यक्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल सलाम उपाध्यक्ष सुहेब महामंत्री मो. आरिफ राजू मंत्री मो.शाहिद एवं बदरे आलम हामिद खान इसराइल कल्लू नबी अहमद मेहताब सोनू परवेज सन्नी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि दिलीप चौधरी गणेश जायसवाल पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

विद्यालय की छात्राओं नें सीमा पर तैनात जवानों को बांधी राखी

शार्प दृष्टि समाचार कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी  कोल्हुई बाजार स्थित श्री राम परमहंस बालिका इंटर कॉलेज में भारत के यसस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमांण्डेंन्ट सुवीर घोस व विद्यालय के संरक्षक श्रीराम सिंह द्वारा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर छात्र- छात्राओं सहित स्थानीय लोगों को जागरूक किया। साथ ही  तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।  इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सुरक्षा बल के जवानों की कलाई में रक्षा बन्धन बांध कर आशिर्वाद  प्राप्त किया जहां पर जवानों नें भी देश की रक्षा का बचन दिया। इस अवसर पर  सहायक कमांडेंट सुवीर घोस व विद्यालय के संरक्षक श्रीराम सिंह ने बताया कि देश माननीय प्रधान मंत्री के आवाह्न पर आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है जिसको लेकर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा फहराने को लेकर छात्र -छात्रओं एवं स्थानीय लोगों सहित समस्त देशवासियों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय  के संचालक चन्दवीर सिंह,प्...

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता,बीडीओ के द्वारा छात्राए हुई पुरस्कृत

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष पर क्षेत्रीय सहकारी समिति लक्ष्मीपुर के तत्वावधान में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कंपोजिट विद्यालय एकमा द्वितीय के छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को प्रथम,अर्पिता,खुशी,संध्या,श्रध्दा द्वितीय में रेनू,अंजली चौहान,कविता तृतीय स्थान अनसूईया,जूही को बीडीओ लक्ष्मीपुर अमरनाथ पाण्डेय व ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह ने पुरस्कृत किया।परिसर में सभी लोग हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर स्कूली बच्चों ने वीर शहीदों व राष्ट्र के जयघोष गुंजायमान रहा।बीडीओ ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है।इस तिरंगे की सम्मान हम सभी को करना होगा।जिससे देश के बलिदानियो को हमेशा याद किया जा सके इस लिए सरकार का लक्ष्य हर घर पर तिरंगा लगाने का है।जिससे आजादी व राष्ट्र भक्ति से हर भारतीय के दिल तिरंगे का सम्मान बना रहे।इस दौरान समाजसेवी संजय पाण्डेय,सचिव अशोक पांडेय, प्रधानाध्यापिका डा.शर्मिष्ठा सिह, सन्नी पाण्डेय, भोला, राज...

हर गरीबो के बच्चो को अच्छी शिक्ष दिलाना भाजपा सरकार का लक्ष्य,ई कमलेश पाण्डेय

लक्ष्मीपुर से रंजय पाण्डेय  विकास खंड के कंपोजिंट विद्यालय विसुनपुर फुलवरिया में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बरिष्ट समाजसेवी रुद्रनरायन पाण्डेय दीप प्रज्वलित कर किया।विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ई कमलेश पाण्डेय ने पाठ्य पुस्तक वितरण कर किया।कार्यक्रम में बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चो को चाहिए कि इस पुस्तक का सदुपयोग कर अपने माता पिता के सपनो को साकार करे।सरकार आप सभी को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है।सभी छात्र पूरी मनोयोग से शिक्षा ग्रहण कर जीवन को सफल बनाए।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत मिश्र, सुदामा चौहान,जावेद खां, ग्राम प्रधान ताहिरा खातून,सैयद अली सहित काफी लोग मौजूद रहे।

भारत माता की झांकी के साथ मदर मरियम के छात्रों ने निकाला तिरंगा यात्रा

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां के छात्रों ने भारत माता की झांकी के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। साथ ही हर घर झंडा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। तिरंगा यात्रा विद्यालय से निकल कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा। भारत माता की झांकी लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। तिरंगा यात्रा में भारत माता जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। देश के क्रांतिकारियों के नाम पर जमकर नारे भी लगाए गए। विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने बताया कि "आजादी का अमृत महोत्सव "सप्ताह मे विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिदिन नए -नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव , उप प्रधानाध्यापक अमित अग्रवाल, मनोज ,बंदना, सफूरा, जिवेंद्र ,फिजा बुद्धेश, विजय आदि शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान ने हमलावर सांड़ समेत 13गोवंशीय पशुओं भेजा मधवलिया

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा गुजरौलिया के ग्राम प्रधान ज्ञानती सिंह एवं प्रतिनिधि सोनू सिंह द्वारा गांव में आतंक मचा रहे हमलावर सांड़ समेत कुल 13 गोवंशीय पशुओं को गौ सदन मधवलिया भेजा गया। इस दौरान सचिव परविन्द कुमार पाल लेखपाल रमेश पाण्डेय अभिषेक सिंह श्रीराम गोविंद घिरीयावन तिजू किशुन त्रिलोकी हेतराम सिंह ओंकार श्रीप्रकास महेश पलटू आदि मौजूद रहे।

राम बक्स शांति देवी की छात्राओं को पुलिस ने किया जागरूक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  राम बक्स शांति देवी मॉडर्न चिल्ड्रन जूनियर हाई स्कूल रेलवे स्टेशन कस्बा बृजमनगंज में मिशन शक्ति के तहत थाने के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मौर्य ने बालिकाओं को जागरूक किया। साथ ही शासन की ओर से चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 10 90 1098 1076 108 112 181 1930 नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य सुबाष चन्द यादव, ओमप्रकाश यादव, दयानंद मिश्रा, सन्त कुमार राय, महबूब आलम, रामकमल मौर्य, अफजल अहमद, सुनीता जायसवाल, सिंधु गुप्ता, पूनम चौरसिया, शाबिर खान, दुर्गेश मोर्य, दुर्गेश यादव, आकाश कुमार एवं शिवानी जायसवाल सहित सैकड़ों बालिकाएं उपस्थित रहीं।