संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा गुजरौलिया के ग्राम प्रधान ज्ञानती सिंह एवं प्रतिनिधि सोनू सिंह द्वारा गांव में आतंक मचा रहे हमलावर सांड़ समेत कुल 13 गोवंशीय पशुओं को गौ सदन मधवलिया भेजा गया। इस दौरान सचिव परविन्द कुमार पाल लेखपाल रमेश पाण्डेय अभिषेक सिंह श्रीराम गोविंद घिरीयावन तिजू किशुन त्रिलोकी हेतराम सिंह ओंकार श्रीप्रकास महेश पलटू आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment