संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज में मुहर्रम पर्व पूर्ण शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया। ताजिया,झरर्रा के साथ साथ 786 अखाड़ा की ओर से भी जुलूस निकाला गया। अखाड़े में लोगों ने एक से बढ़कर रक करतब दिखाए। इस दौरान अखाड़ा अध्यक्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल सलाम उपाध्यक्ष सुहेब महामंत्री मो. आरिफ राजू मंत्री मो.शाहिद एवं बदरे आलम हामिद खान इसराइल कल्लू नबी अहमद मेहताब सोनू परवेज सन्नी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि दिलीप चौधरी गणेश जायसवाल पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment