संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
राम बक्स शांति देवी मॉडर्न चिल्ड्रन जूनियर हाई स्कूल रेलवे स्टेशन कस्बा बृजमनगंज में मिशन शक्ति के तहत थाने के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मौर्य ने बालिकाओं को जागरूक किया। साथ ही शासन की ओर से चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 10 90 1098 1076 108 112 181 1930 नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाचार्य सुबाष चन्द यादव, ओमप्रकाश यादव, दयानंद मिश्रा, सन्त कुमार राय, महबूब आलम, रामकमल मौर्य, अफजल अहमद, सुनीता जायसवाल, सिंधु गुप्ता, पूनम चौरसिया, शाबिर खान, दुर्गेश मोर्य, दुर्गेश यादव, आकाश कुमार एवं शिवानी जायसवाल सहित सैकड़ों बालिकाएं उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment