श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
आजादी के 75वी अमृत महोत्सव पर रूद्रपुर शिवनाथ में स्वतत्रंता दिवस पर रोज चिल्ड्रेन ऐकडमी द्धारा झंडारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाला गया।यह प्रभात फेरी रुद्रपुर चौराहा होते हुए गांव तक बंदे मातरम व भारत माता की जयकारे के गूँज ओतप्रोत हो गया।वही छात्रो ने मां भारती भगत सिंह महात्मा गांधी बनकर आमजन को इन बीर सहीदो का याद दिलाया।तत्पश्चात विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम किया गया।विद्यालय के प्रबंधक जितेंन्द्र चौरसिया व प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ द्वारा बच्चो के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस आजादी के बीर सपूतो को हमेसा याद रखना होगा।तभी हम आजादी के मतलब को समझ सकेंगे इस दौरान प्रभात गुप्ता,मैनुद्दीन,माधुरी,स्नेह शर्मा ,सत्यभामा,सन्जू,सुन्दरी ,अजय अग्रहरी,में आयोजन किया गया
Comments
Post a Comment