संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज क्षेत्र के गांव फुलमनहा के टोला भगतपुर निवासी साधु बलिराम कुछ वर्ष पूर्व गृहस्थ जीवन त्याग कर सन्यास ले लिए हैं। बीते शुक्रवार को गांव आए तो वर्षात के अभाव में फसलों को सूखता देख वह गांव के मंदिर गए। और वर्षा के लिए अन्न जल त्याग कर मंदिर परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए। उनका आमरण अनशन चल रहा है। जिसे देख सोमवार को चिकित्सकों की एक टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज के अधीक्षक डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि डॉ गिरीश चंद गुप्ता डॉ अनूप सिंह एवं फार्मासिस्ट गोपाल चौवे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। परीक्षण में उनका स्वास्थ्य सन्तोष जनक रहा।
Comments
Post a Comment