संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के
विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा बभनी खुर्द में प्रधान प्रतिनिधि शमसाद,ग्राम सभा गुजरौलिया मे प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह,कोल्हुई में ग्राम प्रधान राकेश प्रजापति,सोनाबन्दी में ग्राम प्रधान गुंजन पासवान,इलाहाबास में प्रधान राजाराम गुप्ता,परासखांड में प्रधान अनिल शुक्ल,महुआरी में प्रधान अशोक सिंह,बभनी बुजुर्ग में प्रधान बबलू यादव,खड़खोड़ी में प्रधान असद अहमद,हरैया मौलाही में प्रधान विनोद कुमार गुप्ता,खरहरवां में प्रधान प्रतिनिधि इसराइल व हकीकुल्लाल,डकही में प्रधान गणेश पासवान,मिश्रौलिया में प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत,बेलौही में प्रधान सनोज कुमार,रायपुर पण्डित में प्रधान टिंकल पाण्डेय,सौरहा में प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,बंजरहा सोनबरसा में प्रधान सेराजुल हक,बड़गो में प्रधान प्रदीप कुमार,महुलानी में प्रधान महेश शर्मा सहित तमाम गांव में ग्राम प्रधान की ओर से ग्रामीणों में तिरंगा वितरित किया गया साथ ही हर घर झंडा लगाने की अपील की गई।
Comments
Post a Comment