लक्ष्मीपुर से करूणेश पाण्डेंय,
एक तरफ सरकार गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा सरल बनाने के लिए आए दिन काम कर रही है।जिससे गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपल्ब्ध कराया जा सके। लेकिन महराजगंज जनपद का आए दिन सवालो में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में प्रसव के नाम पर धन उगाही रुकने का नाम नही ले रहा है।जबकि नवागत सीएमओ व नवागत अधीक्षक के तैनाती के बावजूद लक्ष्मीपुर में स्टाप नर्से अपने हरकत से बाज नही आ रही है।डिलिवरी से लेकर जननी सुरक्षा योजना का फार्म भरने तक सुविधा शुल्क ली जा रही है।जब कि सरकारी अस्पताल में वही लोग प्रसव कराने जाते है ,जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती है।ऐसे में लक्ष्मीपुर में स्टाप नर्सों द्वारा प्रसव पीड़िताओ का शोषण व वसूली आए दिन जारी है।जबकि कई बार जिम्मेदार लोगों को जानकारी देने के बाद भी यहां स्टाप नर्स सुधरने का नाम नही ले रही है।इस संदर्भ में अधीक्षक विपिन बिहारी शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।जांच कर ऐसे कर्मचारीयो के उपर कार्रवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment