Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

भागीरथी कृषक इण्टर कालेज में हुआ जिला स्तरीय बैडवाल प्रतियोगिता में भगीरथपुर रहा विजेता तो महात्मा गाँधी इण्टर कालेज उप विजेता

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  भागीरथी कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां भागीरथी कृषक इण्टर कालेज विजेता महात्मा गांधी इण्टर कालेज उप विजेता रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के उप जिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा रहे। बुधवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 6 टीम भाग लिया था।जिसमें विजेता टीम भागीरथी कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में एवं बालिका सीनियर एवं जूनियर वर्ग मे बालिकाएं प्रथम स्थान पर रहे वही महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में छात्राएं बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त की इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौतनवा ने बच्चों की क्षमता ऊर्जा को प्रोत्साहित करते हुए उनको प्रतिस्पर्धा के महत्व और खेल के महत्व को बताया इस अवसर प्रधानाचार्य शत्रुघ्न राय, मनोज कन्नौजिया दिवाकर सिंह ,सूरज शुक्ला, आदि लोग उपस्थित रहे

पंडाल में डांस से मना करने पर युवक ने व्यक्ति पर किया हमला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया में बुधवार की देर रात्रि दुर्गा पंडाल पर आरती के दौरान रात्रि नशे में धुत एक युवक डांस करने लगा।मना करने पर दयाराम प्रजापति पर हमला कर घायल कर दिया। थाना नौतनवा के ग्राम हनुमानगढिया में अवधेश मद्धेशिया व यमुना प्रजापति मूर्ती बैठाए थे।आरती के दौरान डांस कर रहे युवक को दयाराम ने समझा बुझाकर घर भेज दिया।उसी दौरान दो घंटे बाद उक्त युवक ने डांस से मना करने आक्रोशित अमरनाथ यादव ने दयाराम घर जाकर सो रहे दयाराम प्रजापति पर अचानक हमला कर घायल कर दिया।जिसे स्वजनों ने नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।इस संदर्भ चौकी प्रभारी अड्डा बाजार हरिकिशोर मिश्र बताया कि तहरीर मिला है।आरोपित युवक की तलाश किया जा रहा है।

पुरानी पेंशन हमारा हक इसे सब शिक्षक लेकर रहेंगे,टीपी सिंह

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में गुरूवार  को अटेवा पेंशन बचाओ मंच का ब्लाक स्तरीय सम्मेलन हुआ।जिसमें कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को और गति देने पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अटेवा के जिलाध्यक्ष टी पी सिंह ने कहा कि सरकार की नीति नियत कर्मचारियों के प्रति ठीक नही है। सरकार हमसे पुरानी पेंशन छीन कर बुढ़ापे की सहारा को खत्म कर दी है । सरकार बिना संघर्ष के हमारे लिए पुरानी पेंशन बहाल नही करेगी। बिना किसी के बहकावे में आए हम सब को आपसी सहयोग और सामंजस्य से पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करना होगा।शिक्षक व कर्मचारियों की एक ही मांग वह है सिर्फ पुरानी पेंशन की बहाली कराना। अटेवा के साथ पुरानी पेंशन से वंचित सभी विभागों के कर्मचारी संगठन खड़े हैं।उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है। जिसे हम लेकर रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन मनोज कनौजिया ने किया।इस अवसर पर विचित्र नरायन त्रिपाठी, सुदामा चौहान, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद चौधरी, अजयपाल वर्मा, डा प्रभुनाथ गुप्त, अखिलेश मिश्रा, रामसेवक यादव, दिनेश यादव, मिथिलेश सिं...

एफटीओ से जुड़कर किसान अपने आय को बढाए किसान वैज्ञानिक विधि से खेती कर के मिलेगी अच्छी उपज,सीडीओ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर के समरधीरा मे बुधवार को मां पाटेश्वरी वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि एफटीओ मे अपार संभावनाएं है।वैज्ञानिक विधि से खेती कर के अच्छी उपज व आय प्राप्त कर सकते है। मां पटेश्वरी प्रोड्यूसर कंपनी के बैठक में 1 वर्ष में एफपीओ द्वारा किए गए कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। सीडीओ ने कहा कि कृषि क्षेत्र मे निवेश कर के आर्थिक विकास कर सकते है।कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील किसान वीरेन्द्र चौरसिया ने किया।इस अवसर पर बीडीओ अमर नाथ पाण्डेय,विपड़न अधिकारी रामेश्वर यादव,एडीओ पंचायत बृजेजेश तिवारी,कृष्ण कुमार, मोहम्मद यूसुफ, विजय कुमार,सीमा पांडेय,रामविन्द,मनोज कुमार,राधेश्याम,सरिता,ओम प्रकाश,अनिरुद्ध यादव आदि किसान मौजूद रहे।

एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोले विधायक ग्राम प्रधान व शिक्षकों के सामंजस्य से ही होगा विद्यालयों का विकास

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित की गई। जिसमे ग्राम प्रधान व शिक्षक शिक्षण कार्य की गुणवत्ता सामंजस्य से विद्यालय का विकास व बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है।उक्त बातें नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने कही। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि नौतनवा विधायक ने कहा कि ग्राम प्रधान व शिक्षकों में आपसी सामंजस्य से ही विद्यालय का विकास होगा। प्राथमिक शिक्षा बच्चे की नींव होती है। इसको सभी लोग मिलकर मजबूत करें ताकि आगे चलकर बच्चे का सर्वागीण विकास हो और हमारा देश आगे बढ़े। ग्राम प्रधान तथा विद्यालय समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से विद्यालय विकास में सहयोग करने तथा डीबीटी के जरिए जो धनराशि अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी गई हैं उनसे यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा तथा बैग क्रय करने की अपील किया।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष ने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्य पर प्रकाश डाला और स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने में ग्राम प्रधानों की सराहना की। हमें यहा अच्छा परिवेश विकसित क...

लक्ष्मीपुर कैथवलिया में होमगार्ड जवानों व समाजसेवियों संग अमृत सरोवर पर लगाए गया पौधा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड के गांव लक्ष्मीपुर कैथवलिया में अमृत सरोवर पर समाजसेवी अशोक जायसवाल ने होमगार्ड जवानों के साथ पौधारोपण किया।अशोक जायसवाल ने कहा कि अमृत सरोवर पर लगे पौधों की देखभाल की जाए। सरोवर की साइड अगर खराब हो तो उसे मनरेगा से ठीक कराया जाए।ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया के अमृत सरोवर पर मंगलवार को समाजसेवी अशोक जायसवाल होमगार्ड के बीओ अरविद सरोज व उनके जवान पहुंचे। अमृत सरोवर पर एक सौ पौधे लगाए गए।ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि अमृत सरोवर के रखरखाव की जिम्मेदारी प्रधान की बनती है। वह पौधों की देखभाल करेंगे।बरसात में सरोवर की साइडें टूट जाती हैं।उसे मनरेगा के मजदूरों को लगातर ठीक कराया जाएगा।इस दौरान बीओ सत्यनारायन,शिवकुमार चौबे,राजेश्वर पटेल,अजय कुमार,गिरीश राय,समसुद्दीन सहित काफी लोग मौजूद रहे।

बच्चों के भाषा कौशल पर विशेष ध्यान दें शिक्षक,खंड शिक्षाधिकारी

लक्ष्मीपुर  से श्रीनरायन गुप्ता  स्थानीय बीआरसी सभागार में निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित  छर दिवसीय प्रशिक्षण चौथे बैच के चौथे दिन शनिवार को बच्चों के भाषा कौशल विकसित करने पर विस्तार चर्चा हुई। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बताया गया कि वह छात्र छात्राओं के बुनियादी शिक्षा पर जोर देते हुए उनका बौद्धिक विकास किया जाए। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर अगनित कुमार ने बताया कि निपुण भारत के तहत  बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बुनियादी भाषा के विकास के लिए हर बच्चे की साक्षरता और संख्यात्मक कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि उन्हें बेहतर पाठकों और लेखकों के रूप में विकसित करने में मदद मिले। इस तरह निपुण भारत ने बुनियादी चरण में ही सीखने के अनुभव को समग्र, एकीकृत, समावेशी, सुखद और आकर्षक बनाने की परिकल्पना की है। निपुण भारत अभियान के तहत शिक्षकों की सघन क्षमता निर्माण से उन्हें सशक्त बनाया जाएगा और अध्यापन कला चुनने के लिए अधिक स्वायत्ता प्रदान की जाएगी। साथ ही बच्चे तेजी से सीखने की गति...

नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस

शार्पदृष्टि समाचार विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव बकैनिहा हरैया के बगल पोखरे में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कम्प मच गया है।  सुबह पोखरे के तरफ घूमने निकले ग्रामिणों ने पोखरे में शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।जानकारी  मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस नें शव को पोखरे से बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सका ।  इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ विभिन्न बिन्दुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है

पूर्व विधायक मुन्ना सिंह क्षेत्र भ्रमण कर जाना हाल

ल क्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  समाजवादी पार्टी अपने कार्यकाल में क्षेत्र का सर्वाधिक विकास किया है।। समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह ने अपने कार्यकाल में  समाज के सभी तबकों  के लोककल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लोहिया जी के सपनों का साकार किया। भाजपा सिर्फ घोषणाएं करती है जबकि धरातल पर विकास कहीं नहीं दिख रहा है। जनमुद्दों व जनसमस्याओं से इनका कोई लेना देना नहीं है। उक्त बातें समाजवादी नेता पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने लक्ष्मीपुर  क्षेत्र के दर्जनों गांवों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही।  पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने ग्राम पंचायत मानिकतालाब में दर्जनों लोगों को समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान से जोड़ते हुए पार्टी के नितियों का बखान किया। इस दौरान नरेन्द्र यादव, रविन्द्र उर्फ राजा, जयप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह आदि शामिल रहे।

प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  प्रधान संघ ब्लाक इकाई के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र लक्ष्मीपुर खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय को  सौंपा है। प्रमुख मांगों में ग्राम निधि में कटौती को वापस लेने, सामुदायिक शौचालय में समूह का मानदेय, व समाग्री क्रय को अतिरिक्त बजट, पंचायत सहायक का मानदेय की व्यवस्था अलग से मुहैया, ग्राम प्रधानों का मानदेय 15000 दिया जाय, ग्राम पंचायतों को पट्टा/लीज का अधिकार ग्राम पंचायतों को दिया जाय। प्रतिनिधिमंडल में  दिनेश त्रिपाठी, मनीष पटेल, संदीप सिंह, राजेश यादव, परमेश्वर यादव, नौशाद, कलावती, अशोक यादव, सरबरी बेगम, प्रमोद कुमार, कन्यावती चौधरी, धीरेन्द्र चौधरी, बलिराज यादव, संजय कुमार, योगेन्द्र सहानी, अरूण चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

घर मे घुस वृद्ध को बंधक बनाकर लूट-पाट

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा कवलपुर टोला शम्भूपूर कुकुरहवा निवासी बशीर के घर मे बीती रात छत के रास्ते कुछ अज्ञात लोग घर मे घुस गए। बताया जाता है कि घर में अकेले सो रहे बुजुर्ग बशीर को सभी बंधक बनाकर 55 हजार कैश समेत अनाज आदि उठा ले गए हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

अवैध अस्पतालों का हुआ जांच,एक सील समरधीरा में बिना लाइसेंस के संचालित था नर्सिगहोम

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत समरधीरा में चल रहे अवैध अस्पतालों, नर्सिंग होम व क्लिनिक पर सीएमओ द्वारा गठित टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण हुआ‌ इस छापेमारी से हडकंप मंच गया। जिसमें कुछ लोग ताला व शटर गिराकर फरार हो गये।  शासन के मंशा के अनुसार क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व प्रसूति गृहों के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया।जहा नर्सिंग होमों में अनेक अनियमितता देखने को मिला। सीएमओ द्वारा नामित नोडल अधिकारी डाक्टर बिपीन बिहारी शुक्ला, डा. मोहम्मद उमर, फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, जालांधर गठित टीम के पहुचने पर संचालकों में हड़कंप मच गया।क्षेत्र में टीम पहुचने की भनक लगते ही अधिकांश अस्पताल संचालक बंद कर फरार हो गए।टीम सबसे पहले समरधीरा में शिवम चिकित्सालय, राज हास्पिटल, सत्यप्रभा ग्रामीण हास्पिटल पर औचक निरीक्षण किया गया। शिवम चिकित्सालय में एक मरीज व राज हास्पिटल में  तीन मरीज मिले।  अंग्रेजी दवा के मेडिकल स्टोर आदि मिलामौके पर कोई सर्जन व एनेस्थेसिया का डाक्टर मौजूद नहीं पाया गया।न ही मरीज का बेड हेड टिकट मिला।संचालक को ज...

ललाइन पैसिया में बोले विजय सिंह एडवोकेट किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो होगा बृहद आदोलन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  भारतमाला परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण में भूमि अर्जन हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग योजना के तहत 1956 की धारा 3(ए) के विज्ञप्ति के प्रकाशन के बाद लक्ष्मीपुर के पैसिया ललाइन मे प्रभावित भू स्वामियो, व्यवसायियों  ने रविवार को गोरखपुर -सोनौली राजमार्ग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनो लोगो ने हुंकार भरी। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उनके भूमि व मकान का पुन: आंकलन कराकर खतौनी में यथास्थिति दर्ज कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में जा रही भूमि पर मकान बना हुआ है। अधिकतर लोग छोटे व मझौले व्यापारी हैं।जो मुआवजा मिल रहा है वह काफी कम है।किसानों का कहना कि पुस्तैनी व बैनामा में क्रय की गई भूमि सड़क में जा रही है उसका जो मूल्य दी जा रही वह समान्य कृषि भूमि का है।किसानों जो भूमि क्रय किया है वह सड़क के किनारे है। ग्रामीणों ने वर्षों पूर्व अपने रोजी रोटी के व्यवसाय के लिए 6 लाख प्रति डिस्मिल के हिसाब से क्रय किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के विभाग द्वारा मुआवजा में दी जाने वाली रकम काफी कम है...

मछली मारनें गये वृद्ध की नदी में डूबने से मौत

शार्पदृष्टि समाचार कोल्हुई विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बगही स्थित डन्डा नदी में डूबने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत का मामला प्रकाश में है। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बभनी बुजुर्ग निवासी बनारसी उर्फ बुजुर्ग उम्र 65 वर्ष रविवार शाम घर से मछली मारने के लिए निकला था । बगही घाट के डन्डा नदी पर पहुंच कर कटिया लगाने के लिए नदी में उतरा कि पैर फिसल जाने से नदी में डूब गया स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद  शव को बाहर निकाला। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को नदी से निकाल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

47 अदद कफ सिरफ व नेपाली करेंसी के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली राजमार्ग पर स्थित मोहनापुर ओवरब्रिज के निकट से मंगलवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर पुरन्दरपुर पुलिस ने नेपाली करेंसी के साथ एक वयक्ति को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि गश्त के दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल प्रदीप यादव, ने एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में मोहनापुर ओवरब्रिज के निकट देखा। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तब वह भागने लगा जिन्हें पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से एक सफेद झोले में 47 अदद नशीला कफ सिरफ पहने हुए। पैंट के दाहिने जेब से 1000 x15 =15000, 500x14=7000, 100x3=300, नेपाली कुल 22300 नेपाली करेंसी, एक अदद एंड्राइड मोबाइल, एक अदद नेपाली पासपोर्ट, एक अदद सफेद धातु का कड़ा, एक अदद अंगूठी, बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बेलहिया वार्ड न. 01 नगर पालिका थाना बेलहिया जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल क...

अनियंत्रित बस प्लसर चालक को रौंदा,कंडेंक्टर समेत दो की मौत, 10 घायल, 4 रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बहोरपुर  के पास बाईपास पर सोमवार की देर रात्रि गोरखपुर से सोनौली की तरफ आ रही बस सवारी भर कर आ रही थी, तभी सोनौली से गोरखपुर की तरफ प्लसर सवार को सामने देख अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे में खाई से सटे बाउड्री में जाकर सट गयी उसी में प्लसर सवार बस के आगे दीवाल में पिसकर दर्दनाक मौत हो गयी।  मृतक बाइक चालक की पहचान सुनील साहनी (22) वर्ष पुत्र दुक्खी साहनी निवासी लक्ष्मीनगर जारा थाना कोतवाली सोनौली, दूसरे मृतक बस कंडेक्टर सुनील चौधरी (46) वर्ष निवासी वार्ड नं 21 राजेन्द्र नगर नौतनवां के रूप में हुई।वही  लक्ष्मीपुर सीएचसी पर पहुंचे घायल ज़मीर पुत्र अमीरूल्लाह (22) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, शमीम पुत्र मुनरफी (35) वर्ष निवासी नेपाल, बस चालक लालसा पुत्र बनारसी(50) वर्ष  निवासी बनरहवा सोनौली, नीता पत्नी घनश्याम (50) वर्ष निवासी महमूदापुर थाना कोल्हुई की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में भोला पुत्र घनश्याम (30) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, सुमन नियूपानी पुत्र भीम लाल नियूपान...

*दुर्ग के ठहराव पर हरी झंडी के कार्यक्रम के बहाने नगर निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारी मजबूत करने को झोंकी ताकत*

  लक्षमीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  ( *अर्ध शतक की आयु में, लेकर हर दल का स्वाद।* *त्राहिमाम हे सांसद, दे दो कमल का टिकट प्रसाद ।।* ) भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा शनिवार को लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग के ठहराव को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के दौरान उक्त पंक्ति तब चरितार्थ होते दिखाई दिया। जब पैसिया चौराहे से लेकर लक्ष्मीपुर रेलवे-स्टेशन तक नौतनवां व सोनौली के नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के होर्डिंग्स व बैनर लगने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगे मंच पर भी उनका ही कब्जा रहा। सभी ने सांसद और विधायक को अपने पक्ष में रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।  हांलाकि स्थानीय लोगों ने दबी जुबान ही सही, लेकिन इसकी चर्चाएं भी खूब किया। लोगों की चर्चाओं पर गौर करें, तो जहां एक तरफ दुर्ग के ठहराव के लिए लोगों ने सांसद व विधायक की तारीफ किया। वहीं लक्ष्मीपुर के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को नजरंदाज कर मंच पर नौतनवां व सोनौली के लोगों के काबिज होने को लेकर तीखी प्रति क्रिया भी किया।  खैर जो भी हो लेकिन लक्ष्मीपुर रेलवे-स्टेशन ...

सेवा निवृत्त रेल कर्मी रामकुमार जायसवाल का निधन।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज निवासी करीब 86 वर्षीय सेवा निवृत्त रेल कर्मी राम कुमार जायसवाल का बीते गुरुवार की देर रात हृदय गति रुकने से उनके आवस पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। बीते शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार उसका घाट किया गया। दिलीप चौधरी राकेश जायसवाल योगेंद्र यादव बिंदु यादव गणेश जायसवाल विनोद जायसवाल पंकज श्रीवास्तव मनोज सिंह शशिभूषण अग्रहरि जगदम्बा जायसवाल राजू जायसवाल राज किशोर आदि जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

संदिग्ध दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर कोल्हुई पुलिस को सौंपा महिला के शव को खेत मे फेंककर भाग गए साथी

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कैथवलिया में गुरूवार की रात्रि में दो संदिग्ध युवकों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।वही भोर में ग्रामीणों ने खेत में एक महिला का शव देखकर ग्राम प्रधान व पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोल्हुई थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह,एस आई गंगा राम यादव जांच में जुट गए।जब संदिग्ध युवक  से पूछताछ किया तो।नौतनवा थाना के कजरी निवासी बताया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया के शिवान में शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी द्वारा थानाध्यक्ष कोल्हुई को दिया है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पकड़े गए संदिग्ध युवक रंगीलाल भारती से घटना स्थल पर उक्त महिला का शिनाख्त कराया पुलिस रंगीलाल के अनुसार सभी पहलु पर जांच कर रही है।घटना स्थल नौतनवा थाना होने के कारण नौतनवां थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय मयफोर्स पहुंचकर जांच में जुट गए। वही कोल्हुई पुलिस द्वारा पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया।कोल्हुई थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह बताया कि संदिग्ध परिस्थित में शव मिला है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट के बाद कारण का प...

बाला जी के शरण मे आने से कष्ट होते हैं दूर-डॉ दिनेश

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय बाला जी की शरण मे आने से कष्टों से मिलती है मुक्ति उक्त बातें बाला जी धाम हांसी के महंत डॉ दिनेश कुमार ने बृजमनगंज के बीसी पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से  रविवार तक विद्यालय परिसर में कुल तीन दोनों के लिए दिव्य अदालत लगने जा रही है। इस अदालत में जो भी अपनी अर्जी लगाएगा उनकी सुनवाई बाला जी अवश्य करेंगे। सच्चे मन से अर्जी लगाने वालों पर बाला जी की कृपा होती है। उन्हें सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस दौरान भावी नगर पंचायत पद प्रत्याशी दिलीप चौधरी अजय शंकर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत सोनाबन्दी बनगढिया मार्ग पर आज  देर शाम बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार रमेश निवासी बंजरहा सोनबरसा टोला अवरहिया नामक युवक घायल हो गया। जिसे लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बालाजी की कृपा से होती हैं दैहिक व दैविक संकटों का निवारण

दिव्य अदालत में भक्तों के दैविक व दैहिक कष्टों को दूर करेंगे महंत डा दिनेश कुमार  आर्यन जायसवाल बृजमनगंज:   बृजमनगंज कस्बे के वी सी पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार से  श्री बाला जी धाम हांसी के महंत डा०दिनेश कुमार जी के द्वारा अदालत एवं  भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।जिसमे तीन दिवसीय दिव्य अदालत का भी आयोजन होगा। उक्त जानकारी महंत दिनेश कुमार ने बैठक कर दिया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं का दिव्य अदालत में दैहिक,भौतिक एवं दैविक संकटो का स्थाई तौर पर नि:शुल्क निवारण किया जाएगा।कार्यक्रम के संबंध मे महंत डा दिनेश कुमार ने कहा कि बालाजी हनुमान की कृपा से भक्तों के कष्टों का निवारण होता है।साधू-सन्त मात्र ईश्वर व मनुष्य के बीच की कड़ी हैं। हमें ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए।अनुभव से ही ईश्वर की अनुभूति होती है।प्राणि मात्र का संकट इसी से दूर हो जाएगा।हमें अपने धर्म पर गर्व महसूस होना चाहिये।साथ ही अपने जीवन शैली में बराबर बदलाव करते रहना चाहिए। इस दौरान भजन- कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।सुबह कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।     इस अवसर पर कार...

इंटरसिटी एवं गोमती के ठहराव की सूचना पर मिठाई खिलाकर जताई खुशी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन बृजमनगंज पर इंटरसिटी एवं गोमती एक्सप्रेस के ठहराव की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि विनोद विनोद जायसवाल ने स्टेशन परिसर पर लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि दोनों ट्रेनों की ठहराव को लेकर काफी दिनों से संघर्ष किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भी दिया गया। आगामी 5 सितंबर को स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन की तैयारी चल रही थी। इसी बीच रेलवे विभाग द्वारा सूचना मिली है कि आगामी 4 सितंबर से उपरोक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव होने जा रहा है। जो हर्ष विषय है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा राकेश जायसवल उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवल मदन गोपाल यादव दरोगा जायसवल पंकज श्रीवास्तव महेश जायसवल गणेश जायसवल जय प्रकाश गौड़ बच्चा सिंह मंटू मणि राजू जायसवल रामनरायन गुप्ता संजय जायसवल महेश चौरसिया राजकिशोर आदि जनप्रतिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने ट्रेनों की ठहराव पर खुशी का इजहार किया है।

सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी पति के निधन पर परिवार को दिया संतावना

बनर्सिहां से रंजय पाण्डेंय  बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मीपुर अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को बनर्सिहा खुर्द में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विन्द्रावती के पति की आकास्मिक निधन पर घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।पीड़ित परिजनों से सीडीपीओ ने कहा कि इस दुख के घड़ी में विभाग उनके साथ है। इस दौरान रंजय पाण्डेय, ग्राम प्रधान प्रभु दयाल वर्मा , विष्णु प्रसाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।