लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के बहोरपुर के पास बाईपास पर सोमवार की देर रात्रि गोरखपुर से सोनौली की तरफ आ रही बस सवारी भर कर आ रही थी, तभी सोनौली से गोरखपुर की तरफ प्लसर सवार को सामने देख अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे में खाई से सटे बाउड्री में जाकर सट गयी उसी में प्लसर सवार बस के आगे दीवाल में पिसकर दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक बाइक चालक की पहचान सुनील साहनी (22) वर्ष पुत्र दुक्खी साहनी निवासी लक्ष्मीनगर जारा थाना कोतवाली सोनौली, दूसरे मृतक बस कंडेक्टर सुनील चौधरी (46) वर्ष निवासी वार्ड नं 21 राजेन्द्र नगर नौतनवां के रूप में हुई।वही
लक्ष्मीपुर सीएचसी पर पहुंचे घायल ज़मीर पुत्र अमीरूल्लाह (22) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, शमीम पुत्र मुनरफी (35) वर्ष निवासी नेपाल, बस चालक लालसा पुत्र बनारसी(50) वर्ष निवासी बनरहवा सोनौली, नीता पत्नी घनश्याम (50) वर्ष निवासी महमूदापुर थाना कोल्हुई की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में भोला पुत्र घनश्याम (30) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, सुमन नियूपानी पुत्र भीम लाल नियूपानी (21) वर्ष निवासी भैरहवा नेपाल, रसीद पुत्र अब्बास (25) वर्ष निवासी मुडिला नेपाल, लल्लन पुत्र भोलाराम (30) वर्ष निवासी बरवरिया थाना रानीपुर मऊ जिला रामपुर, जयप्रकाश यादव पुत्र हरीफा (40) वर्ष निवासी दुल्हापुर, गाजीपुर, शैलेन्द्र पुत्र जगनरायन (30) वर्ष निवासी करूआवल थाना कोल्हुई का इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी में किया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि बस पलटने की सूचना पर पुलिस पहुंचकर कर सभी घायलों का लक्ष्मीपुर में प्राथमिक इलाज कराते हुए पांच गंभीर को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी, वहीं दूसरी तरफ बस कंडेक्टर की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
Comments
Post a Comment