लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
भारतमाला परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण में भूमि अर्जन हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग योजना के तहत 1956 की धारा 3(ए) के विज्ञप्ति के प्रकाशन के बाद लक्ष्मीपुर के पैसिया ललाइन मे प्रभावित भू स्वामियो, व्यवसायियों ने रविवार को गोरखपुर -सोनौली राजमार्ग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनो लोगो ने हुंकार भरी। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि उनके भूमि व मकान का पुन: आंकलन कराकर खतौनी में यथास्थिति दर्ज कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में जा रही भूमि पर मकान बना हुआ है। अधिकतर लोग छोटे व मझौले व्यापारी हैं।जो मुआवजा मिल रहा है वह काफी कम है।किसानों का कहना कि पुस्तैनी व बैनामा में क्रय की गई भूमि सड़क में जा रही है उसका जो मूल्य दी जा रही वह समान्य कृषि भूमि का है।किसानों जो भूमि क्रय किया है वह सड़क के
किनारे है। ग्रामीणों ने वर्षों पूर्व अपने रोजी रोटी के व्यवसाय के लिए 6 लाख प्रति डिस्मिल के हिसाब से क्रय किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के विभाग द्वारा मुआवजा में दी जाने वाली रकम काफी कम है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे स्थिति में जमीन कौड़ी के भाव चली जाएगी तो परिवार भुखमरी के कागार पर है।इस दौरान किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, कुंजबिहारी निषाद, राजन शुक्ला, प्रधान बलिराज यादव, जमीरुद्दीन, सुनील श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, बबलू शर्मा, रामचन्द्र, दामोदर प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, उमेश यादव, विवेक, वेचन, रामदमन, राजकुमार, संतोष तिवारी, मोहम्मद आलम, मोहम्मद जहीर, छोटेलाल, सिद्धू, दिनेश, दुर्गावती, जावित्री, राजमन, रमेश, सुरेन्द्र, सुधाकर सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
यहां के किसान है प्रभावित
-----------------------------------
राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में प्रभावित होने वाले कस्बा पैसिया ललाइन, मोहनापुर,थरौली, परसौनी,बोकवा,पुरंदरपुर,रानीपुर,
जगदीशपुर,रूदलापुर,एकड़वा,समपतिहां,बाबू पैसिया सहित अनेकों कस्बा के ग्रामीणों की जमीन पड़ रही है।
Comments
Post a Comment