लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत समरधीरा में चल रहे अवैध अस्पतालों, नर्सिंग होम व क्लिनिक पर सीएमओ द्वारा गठित टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण हुआ इस छापेमारी से हडकंप मंच गया। जिसमें कुछ लोग ताला व शटर गिराकर फरार हो गये।
शासन के मंशा के अनुसार क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व प्रसूति गृहों के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया।जहा नर्सिंग होमों में अनेक अनियमितता देखने को मिला। सीएमओ द्वारा नामित
नोडल अधिकारी डाक्टर बिपीन बिहारी शुक्ला, डा. मोहम्मद उमर, फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, जालांधर गठित टीम के पहुचने पर संचालकों में हड़कंप मच गया।क्षेत्र में टीम पहुचने की भनक लगते ही अधिकांश अस्पताल संचालक बंद कर फरार हो गए।टीम सबसे पहले समरधीरा में शिवम चिकित्सालय, राज हास्पिटल, सत्यप्रभा ग्रामीण हास्पिटल पर औचक निरीक्षण किया गया। शिवम चिकित्सालय में एक मरीज व राज हास्पिटल में तीन मरीज मिले। अंग्रेजी दवा के मेडिकल स्टोर आदि मिलामौके पर कोई सर्जन व एनेस्थेसिया का डाक्टर मौजूद नहीं पाया गया।न ही मरीज का बेड हेड टिकट मिला।संचालक को जरूरी कागजात व अस्पताल का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया।जिससे लाइसेंस तो दिखाए लेकिन पंजिकृत सर्जन मौजूद नही मिले। मेडिकल स्टोर व आपरेशन थियेटर व प्रसूति गृहों का लाइसेंस नही दिखा पाए।टीम ने उन्हे सख्त हिदायत देते हुए तत्काल बंद करने के लिए कहा गया। वहीं शिवम् चिकित्सालय पर कोई जिम्मेदार व अस्पताल का न ही कोई कागज़ मिला जिसे टीम ने सील कर दिया।इस संदर्भ में टीम के नोडल डाक्टर विपिन शुक्ला का कहना है कि अस्पताल का जांच कर आख्या उच्चाधिकारियों को दिया गया है।निर्देश मिलने के बाद विधिक कार्रवाई किया जाएगा।यह अभियान आगे चलता रहेगा।
Comments
Post a Comment