संदिग्ध दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर कोल्हुई पुलिस को सौंपा महिला के शव को खेत मे फेंककर भाग गए साथी
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कैथवलिया में गुरूवार की रात्रि में दो संदिग्ध युवकों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।वही भोर में ग्रामीणों ने खेत में एक महिला का शव देखकर ग्राम प्रधान व पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोल्हुई थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह,एस आई गंगा राम यादव जांच में जुट गए।जब संदिग्ध युवक से पूछताछ किया तो।नौतनवा थाना के कजरी निवासी बताया।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया के शिवान में शव मिलने की सूचना ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी द्वारा थानाध्यक्ष कोल्हुई को दिया है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पकड़े गए संदिग्ध युवक रंगीलाल भारती से घटना स्थल पर उक्त महिला का शिनाख्त कराया पुलिस रंगीलाल के अनुसार सभी पहलु पर जांच कर रही है।घटना स्थल नौतनवा थाना होने के कारण नौतनवां थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय मयफोर्स पहुंचकर जांच में जुट गए। वही कोल्हुई पुलिस द्वारा पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया।कोल्हुई थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह बताया कि संदिग्ध परिस्थित में शव मिला है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट के बाद कारण का पता चल पाएगा।
सीओ फरेन्दा ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
------------------------------------------‐-‐-------
शुक्रवार को सुबह फरेंदा सीओ कोमल प्रसाद मिश्र ने घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।उन्होने घटना के महत्वपूण पहलु में जांच चल रही है।पीएम रिपोर्ट के बाद मामले का हत्या व आत्म हत्या का पता चल पाएगा।
Comments
Post a Comment