*दुर्ग के ठहराव पर हरी झंडी के कार्यक्रम के बहाने नगर निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारी मजबूत करने को झोंकी ताकत*
लक्षमीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
( *अर्ध शतक की आयु में, लेकर हर दल का स्वाद।*
*त्राहिमाम हे सांसद, दे दो कमल का टिकट प्रसाद ।।* )
भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री द्वारा शनिवार को लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग के ठहराव को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के दौरान उक्त पंक्ति तब चरितार्थ होते दिखाई दिया। जब पैसिया चौराहे से लेकर लक्ष्मीपुर रेलवे-स्टेशन तक नौतनवां व सोनौली के नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के होर्डिंग्स व बैनर लगने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगे मंच पर भी उनका ही कब्जा रहा। सभी ने सांसद और विधायक को अपने पक्ष में रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
हांलाकि स्थानीय लोगों ने दबी जुबान ही सही, लेकिन इसकी चर्चाएं भी खूब किया। लोगों की चर्चाओं पर गौर करें, तो जहां एक तरफ दुर्ग के ठहराव के लिए लोगों ने सांसद व विधायक की तारीफ किया। वहीं लक्ष्मीपुर के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को नजरंदाज कर मंच पर नौतनवां व सोनौली के लोगों के काबिज होने को लेकर तीखी प्रति क्रिया भी किया।
खैर जो भी हो लेकिन लक्ष्मीपुर रेलवे-स्टेशन पर शनिवार को ऐसा लग रहा था कि अपने अर्द्धशतक की उम्र तक हर दल को आजमाने वाले लोग मानो अपनी पूरी ताकत लगाकर सांसद से कमल के टिकट का प्रसाद लेने की दौड़ लगा रहे हों।
खैर यहां अब केवल यही दिखाई दे रहा है कि हर कोई अपने कर्मो के बल पर चुनाव में अपने किस्मत को नहीं आजमाना चाह रहा है। हर कोई अपनी नैया सिर्फ कमल के सहारे पार करना चाह रहा है। चुनाव नौतनवा सोनौली में बैनर से पटा लक्ष्मीपुर। नेता लक्ष्मीपुर में क्या दिखाना चाह रहे है। यह तो आने वाला दिन ही बताएगा कि लक्ष्मीपुर में प्रदर्शन से क्या होने वाला है। यह तो नौतनवा सोनौली के जनता को तय करना है कि ऐसे नेताओ के साथ कैसा व्यहार करना है।
Comments
Post a Comment