लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड के गांव लक्ष्मीपुर कैथवलिया में अमृत सरोवर पर समाजसेवी अशोक जायसवाल ने होमगार्ड जवानों के साथ पौधारोपण किया।अशोक जायसवाल ने कहा कि अमृत सरोवर पर लगे पौधों की देखभाल की जाए। सरोवर की साइड अगर खराब हो तो उसे मनरेगा से ठीक कराया जाए।ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया के अमृत सरोवर पर मंगलवार को समाजसेवी अशोक जायसवाल होमगार्ड के बीओ अरविद सरोज व उनके जवान पहुंचे। अमृत सरोवर पर एक सौ पौधे लगाए गए।ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि अमृत सरोवर के रखरखाव की जिम्मेदारी प्रधान की बनती है। वह पौधों की देखभाल करेंगे।बरसात में सरोवर की साइडें टूट जाती हैं।उसे मनरेगा के मजदूरों को लगातर ठीक कराया जाएगा।इस दौरान बीओ सत्यनारायन,शिवकुमार चौबे,राजेश्वर पटेल,अजय कुमार,गिरीश राय,समसुद्दीन सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment