एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में बोले विधायक ग्राम प्रधान व शिक्षकों के सामंजस्य से ही होगा विद्यालयों का विकास
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित की गई। जिसमे ग्राम प्रधान व शिक्षक शिक्षण कार्य की गुणवत्ता सामंजस्य से विद्यालय का विकास व बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है।उक्त बातें नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने कही।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि नौतनवा विधायक ने कहा कि ग्राम प्रधान व शिक्षकों में आपसी सामंजस्य से ही विद्यालय का विकास होगा। प्राथमिक शिक्षा बच्चे की नींव होती है। इसको सभी लोग मिलकर मजबूत करें ताकि आगे चलकर बच्चे का सर्वागीण विकास हो और हमारा देश आगे बढ़े। ग्राम प्रधान तथा विद्यालय समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से विद्यालय विकास में सहयोग करने तथा डीबीटी के जरिए जो धनराशि अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी गई हैं उनसे यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा तथा बैग क्रय करने की अपील किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष ने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्य पर प्रकाश डाला और स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने में ग्राम प्रधानों की सराहना की। हमें यहा अच्छा परिवेश विकसित करना है ताकि हमारे बच्चे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से आवास, शौचालय एवं विद्यालय संबंधी कार्य पूरे कराने का आह्वान किया। विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक तथा अभिभावक भी अपना दायित्व समझें कि विद्यालय हमारा है। हमें यहा अच्छा परिवेश विकसित करना है ताकि हमारे बच्चे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बन सकें।कार्यक्रम का संचालन डा प्रभुनाथ गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अमर नाथ पाण्डेय, बीइओ अगनित कुमार,विजय प्रकाश दूबे,चित्र नरायन त्रिपाठी, धनप्रकाश त्रिपाठी,दिनेश त्रिपाठी,अखिलेश चौधरी,रामसेवक जायसवाल,कमलेश पाण्डेंय,सीपी मिश्न,मनोज दुबे,सुनील कुमार श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment