लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया में बुधवार की देर रात्रि दुर्गा पंडाल पर आरती के दौरान रात्रि नशे में धुत एक युवक डांस करने लगा।मना करने पर दयाराम प्रजापति पर हमला कर घायल कर दिया।
थाना नौतनवा के ग्राम हनुमानगढिया में अवधेश मद्धेशिया व यमुना प्रजापति मूर्ती बैठाए थे।आरती के दौरान डांस कर रहे युवक को दयाराम ने समझा बुझाकर घर भेज दिया।उसी दौरान दो घंटे बाद उक्त युवक ने डांस से मना करने आक्रोशित अमरनाथ यादव ने दयाराम घर जाकर सो रहे दयाराम प्रजापति पर अचानक हमला कर घायल कर दिया।जिसे स्वजनों ने नजीदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।इस संदर्भ चौकी प्रभारी अड्डा बाजार हरिकिशोर मिश्र बताया कि तहरीर मिला है।आरोपित युवक की तलाश किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment