लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली राजमार्ग पर स्थित मोहनापुर ओवरब्रिज के निकट से मंगलवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर पुरन्दरपुर पुलिस ने नेपाली करेंसी के साथ एक वयक्ति को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि गश्त के दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल प्रदीप यादव, ने एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में मोहनापुर ओवरब्रिज के निकट देखा। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तब वह भागने लगा जिन्हें पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से एक सफेद झोले में 47 अदद नशीला कफ सिरफ पहने हुए। पैंट के दाहिने जेब से 1000 x15 =15000, 500x14=7000, 100x3=300, नेपाली कुल 22300 नेपाली करेंसी, एक अदद एंड्राइड मोबाइल, एक अदद नेपाली पासपोर्ट, एक अदद सफेद धातु का कड़ा, एक अदद अंगूठी, बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बेलहिया वार्ड न. 01 नगर पालिका थाना बेलहिया जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल को पुरन्दरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Comments
Post a Comment