Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

एडवोकेट राम अवध मौर्य ने खोला मां का पट,टेक मत्था।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के दरबारी चक निवासी समाजसेवी एवं एडवोकेट हाईकोर्ट राम अवध मौर्य ने रमजानपुर विहारिपुर इनायतनगर एवं सुरजमनपुर में स्थापित माँ लक्ष्मी की प्रतिमा का का पट खोला और मत्था टेका आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रभु चौरसिया प्रमोद गौड़ मनीष यादव अशरफी मद्धेशिया आदि साथ रहे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवल ने पत्रकारों को किया सम्म्मनित

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने सोमवार को पावन पर्व दीपावली के मद्देनजर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने स्थानीय पत्रकार वेद प्रकाश पुरी जय सिंह डॉ उमाशंकर उपाध्याय प्रमोद गौड़ सौरव जायसवाल आशीष जायसवाल जगदम्बा जायसवाल शिव श्रीवास्तव आदि को उपहार भेंट किया। और दीपावली की शुभकामनाएं दी।

सम्मानित हुई कबड्डी की टॉपर टीम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नरकटहां खुर्द पोस्ट नरकटहा बाजार में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें नवापार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गगराई की टीम दूसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को 3500 रुपए एवं सील्ड व उपविजेता टीम को 2500 रुपए एवं सील्ड व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1500 रुपए पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अमरेश चंद विमल सोहन निषाद रूपेश गुप्ता अनिल नवमीनाथ निषाद मोनू निषाद धीरज भारती दीपक शर्मा मुन्ना निषाद सुग्रीम भारती रामधनी राम भजन निषाद सुक्खू निषाद आदि रहे।

लक्ष्मीपुर में आयोजित हुआ सरस मेला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  यहां अधिकांश स्टॉल पर महिलाएं अपने द्वारा हस्तशिल्प के सामान की बिक्री कर रही हैं।आंचल स्वंय समूह रूद्रपुर शिवनाथ द्वारा अनिता देवी ने बताया कि हस्तलिपि द्वारा निर्मित टेडीवियर,  दीपक, मां दुर्गा  स्वंय समूह मोहनापुर द्वारा  बेडशीट, हैंड बैग पीटू बैग, मैट, पेंटिंग, मेजपोश आदि,कृष्णा समूह कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा की  मनभावती ने बताया कि चाक द्वारा निर्मित दीपक, कलश,  इशुमती स्वंय सहायता  समूह  की छाया ने बताया दीपोत्सव पर्व पर चाक द्वारा निर्मित दीपक, चकिया कोसा  आदि के स्टाल लगाया गया।इनके अलावा भी बहुत से ऐसे उत्पाद हैं, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

बृजमनगंज में चल रहा है तीन दिवसीय सरस मेंला

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत खण्ड विकास कार्यालय बृजमनगंज परिसर में तीन दिवसीय सरस मेले का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव ने की। मालूम हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के तत्वधान में समूह की महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ब्लाक बृजमनगंज में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ बीते गुरुवार को हुआ। जिसमे समूह की महिलाओं ने तरह तरह के वस्तुओं का स्टॉल लगाई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद सोनकर खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल एडीओ पंचायत गुलाब पाठक एडीओ एजी राजीव सिंह एपीओ शिव प्रकाश सिंह सहायक लेखाकार शीतलाल गुप्ता एडीओ आइएसबी यदुनन्दन यादव आदि मौजूद रहे।

सीओ की प्रोफाइल लगाकर सीएसपी संचालक से एक लाख दस हजार की ठगीवीडीओ कालिंग पर बनाया अश्लील वीडीओ धमकाकर खाते में जमा ट्रांसफर कराया

---'कोल्हुई थाना के मुड़ली चौराहा के सीएसपी संचालक का मामला लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  एक तरफ सरकार डिज़टलीकरण पर जोर दे रही है।तो वही साइबर अपराधी आए दिन अलग अलग तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे है।अनचाहे काल इस कदर गले की हड्डी बन रहा है। शायद कोई नहीं जानता।कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम हरमंदिर कला निवासी देवेंद्र मौर्य के मोबाइल पर एक वीडियो काल आया जिसमें दूसरी तरफ काल करते हुए एक अश्लील हरकत करती हुई दूसरी तरफ लड़की का चंद मिनट एक वीडियो बन गया और फोन कट हो गया। कुछ देर बाद महिला पुरुष दोनों को जोड़कर दिखाते हुए वायरल करने के नाम ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया।पीड़ित इस कदर भयभीत हो गया कि उनके झांसे में आ गया। मामला रफा-दफा करने के लिए सक्रिय हो गया।फिर सीओ सुनील दत्त के प्रोफाइल फोटो लगे वाटसअप  जिसका मोबाइल नं 7303244296 पर उन्हीं के आवाज में कारवाई करने का जाल रचा। मामले को निपटाने के लिए आनलाइन पैसा भुगतान की डिमांड किया गया। पीड़ित देवेन्द्र मौर्य ने‌ अनिरूद्घ मेहता के एचडीएफसी बैंक उज्जैन के खाता सं.50100556083742 में आईएफसी कोड़ HDFC0000908 पर लगभग एक लाख दस ...

प्रदेश स्तरीय टीम ने लक्ष्मीपुर सीएचसी का किया निरीक्षण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता केन्द्रीय टीम को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत लक्ष्मीपुर सीएचसी पर संसाधनों  पत्रावलियी, अभिलेखों का जांच किया। स्वास्थ सेवाएं में की जाने वाली सेवाओं में सुधार करने का निर्देश दिया।   स्टेट टीम में डा. एम के लारी, जमाल, योगेन्द्र, अरविद पाण्डेय, अवनीश, डा प्रहलाद, शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने लक्ष्मीपुर सीएचसी में लैब, ओपीडी, इमरजेंसी, दवा स्टोर, ऑपरेशन थियेटर, पैथोलॉजी,  टेलीमेडिसिन,एक्स रे मशीन, महिला विंग का गहन जांच किया।साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बने कमरे का उपयोग करने का निर्देश दिया।टीम ने जिन अनुभागों में कमियां पाई उनके सुधार के लिए सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है। एक्सरे मशीन को स्टालेशन व संचालित करने का निर्देश दिया।  नवम्बर माह मे केन्द्रीय टीम सभी सी एचसी व पीएचसी के संसाधनों व सेवाओं की आगामी मूल्यांकन करेगी। जिसको लेकर स्वास्थ महकमा सतर्क है। इस दौरान अधीक्षक डा.बी.के.शुक्ला, फार्मासिस्ट फूलचंद मौर्य, रामकृष्ण जायसवाल, आदित्य त्रिपाठी, पवन पांडेय सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश से मिलकर नवरतन पहुंचा घर,जगह जगह हुआ स्वागत-सपा सुप्रीमों अखिलेश के बुलावा पर शुक्रवार को गया था सैफई नवरतन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पूर्व मुख्यमंत्री  शुक्रवार को मुन्ना सिंह द्वारा नवरतन को लेकर सैफई गए।जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव, डिम्पल यादव से मिला।वही उनके स्वजनो के बीच तीन घंटा वार्तालाप किया। सपा सुप्रीमो ने दस वर्षीय नवरतन को शिक्षा-दिक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली है।  --------------------- घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, लगे नारे रविवार को दोपहर नौतनवां विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह व निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के साथ लक्ष्मीपुर के निकट पहुंचते ही सपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने नवरतन उर्फ श्यामलाल को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।वहीं दस वर्षीय समर्थक के गांव मल्हनी फुलवरिया पहुंचते ही युवा समर्थकों ने जमकर नारा लगाते हुए घर तक स्वागत किया गया। --------------------- अपने घर पहुंचा सपा समर्थक नवरतन यादव उर्फ श्यामलाल यादव अपने स्वागत में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नेता जी के इस दुनिया में न रहने की खबर सुनकर बहुत दुखी हुआ और घर से सैफई के लिए रवाना हो गया। रास्ता भटकने के कारण इच्छा अधूरी रह गई थी। मेरे वा...

कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रामीणों टीमों का रहा दबदबा पैसिया ललाइन में फीता काटकर नवयुवक कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में रविवार को जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर समाजसेवी रमेश मद्धेशिया ने शुभारंभ किया। जनपद के दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। लीग मैच में मोहम्मदपुर की टीम ने बगहा की टीम को 45-23से हराया।वहीं कबिलासपुर ने मोगलहां को 58-43 से हराया। प्रतियोगिता। में हसनपुर ने फुलवरिया बी, आजादनगर ने बरगदवा रामसहाय को,फुलवारियां सी ने बेलासपुर को हराया। इसी क्रम सेमरा महराज ने विपक्षी टीम को हराया। सेमीफाइनल  सोमवार व फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण मंगलवार को सम्पन्न होगा। इस दौरान कन्हैया गुप्ता,अब्दुल सलाम, सद्दाम हुसैन, सिराजुद्दीन, रहमत हुसैन, मेहंदी हसन, मजहब अली, रामप्रसाद, छोटन प्रसाद, परशुराम चौधरी, प्रधान बलिराज यादव, बलिराम मौर्य, चेतन प्रसाद, हीरा गुप्ता, गोविन्द, रमेश सहित कबड्डी प्रेमी मौजूद रहे।

आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्ट फोन अवश्यक,विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   भागीरथी कृषक महाविद्यालय भगीरथपुर में प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया। कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने   दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य  विधायक ॠषि त्रिपाठी ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है।एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र  कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं।इस  अवसर पर कालेज के 416 छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किए गए।प्रवंधक संजीव राय ने भी विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन मो सकील...

लक्ष्मीपुर के शिक्षक डॉ० प्रभुनाथ गुप्ता ' अनमोल रत्न ' के रूप में सम्मानित.......

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   लक्ष्मीपुर, महराजगंज के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्ता को आज दिनांक-05- 10- 2022 को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।         बताते चलें कि मिशन शिक्षण संवाद बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों का एक प्रदेश स्तरीय समूह है। 5 सितम्बर 2021 से 4 सितम्बर 2022 तक अच्छा कार्य करने वाले महराजगंज जनपद के तीन शिक्षकों को 'अनमोल रत्न' के रूप में सम्मानित किया गया है। बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परासखांड के शिक्षक श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द के शिक्षक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त और घुघली ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अमोढ़ा के शिक्षक श्री रिजवानुल्लाह खान को 'अनमोल रत्न' के रूप में सम्मानित किया गया है।

कोल्हुई बाजार में हुआ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम

शार्पदृष्टि समाचार कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट   उपनगर कोल्हुई बाजार स्थिति दुर्गा मन्दिर परिसर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें स्थानिय लोगों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शस्त्र पूजन किये जो सकुशल सम्पन्न हो गया हमारे सनातन धर्म में शस्त्र पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। जो रामनवमी/दशहरा के दिन मनाया जाता है। समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान पण्डित अनिल मिश्रा ने बताया कि विजया दशमी से दो पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई मिलती हैं। पहली मान्यता है कि इस दिन आदिशक्ति नें दैत्य महिषासुर का वध कर देवलोक को उसके अत्याचार से मुक्त किया था। आदिशक्ति और दैत्य महिषासुर के बीच कई दिनों तक घोर युद्ध चला था। वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने विजयादशमी के दिन लंकाधिपति रावण का बध कर लंका पर विजय प्राप्त किया था और इसी दिन मां सीता को रावण के त्रास से मुक्ति मिली थी । इसलिए हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर्षोंल्लास के साथ दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है।और रावण के पुतले दहन किये जाते हैं। इस दौरान  उमाकान्त मिश्रा, क्ष...

ड्राइवर श्रवण पाठक हत्याकांड में नेपाली युवक गिरफ्तार

 शार्पदृष्टि समाचार विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट सोनौली कोतवाली क्षेत्र में कोल्हुई कस्बा निवासी ड्राइवर श्रवण पाठक हत्याकांड में पुलिस नें एक नेपाली युवक को किया गिरफ्तार । सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में कोल्हुई कस्बा निवासी कार ड्राइवर श्रवण पाठक की सोमवार रात बेरहमी से हत्या करने के खौफनाक मामले का पर्दाफाश हो गया है। ड्राइवर की हत्या को अंजाम देने के आरोप में  पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड से कोल्हुई  क्षेत्र में सनसनी के साथ लोगों में रोष भी ब्याप्त है ।   टैक्सी चालक श्रवण पाठक को गोरखपुर से  टैक्सी में बैठे व्यक्ति द्वारा कैंची से बुरी तरह घायल कर दिया गया था। घटना को अंजाम देकर आरोपी  फरार हो गया था। ड्राइवर श्रवण की हत्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सोनौली पर मुअसं0 158/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया तथा आरोपी की तलाश में थाना सोनौली पुलिस सहित स्वाट टीम को लगाया गया था। टैक्सी में मिले क्लू के आधार पर पुलिस नें कुछ देर वाद ही नेपाल के कोटही मांई गांव पालिका व...