लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता केन्द्रीय टीम को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत लक्ष्मीपुर सीएचसी पर संसाधनों पत्रावलियी, अभिलेखों का जांच किया। स्वास्थ सेवाएं में की जाने वाली सेवाओं में सुधार करने का निर्देश दिया। स्टेट टीम में डा. एम के लारी, जमाल, योगेन्द्र, अरविद पाण्डेय, अवनीश, डा प्रहलाद, शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने लक्ष्मीपुर सीएचसी में लैब, ओपीडी, इमरजेंसी, दवा स्टोर, ऑपरेशन थियेटर, पैथोलॉजी, टेलीमेडिसिन,एक्स रे मशीन, महिला विंग का गहन जांच किया।साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बने कमरे का उपयोग करने का निर्देश दिया।टीम ने जिन अनुभागों में कमियां पाई उनके सुधार के लिए सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है। एक्सरे मशीन को स्टालेशन व संचालित करने का निर्देश दिया। नवम्बर माह मे केन्द्रीय टीम सभी सी एचसी व पीएचसी के संसाधनों व सेवाओं की आगामी मूल्यांकन करेगी। जिसको लेकर स्वास्थ महकमा सतर्क है। इस दौरान अधीक्षक डा.बी.के.शुक्ला, फार्मासिस्ट फूलचंद मौर्य, रामकृष्ण जायसवाल, आदित्य त्रिपाठी, पवन पांडेय सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।