शार्पदृष्टि समाचार
विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
सोनौली कोतवाली क्षेत्र में कोल्हुई कस्बा निवासी ड्राइवर श्रवण पाठक हत्याकांड में पुलिस नें एक नेपाली युवक को किया गिरफ्तार ।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में कोल्हुई कस्बा निवासी कार ड्राइवर श्रवण पाठक की सोमवार रात बेरहमी से हत्या करने के खौफनाक मामले का पर्दाफाश हो गया है। ड्राइवर की हत्या को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड से कोल्हुई क्षेत्र में सनसनी के साथ लोगों में रोष भी ब्याप्त है ।
टैक्सी चालक श्रवण पाठक को गोरखपुर से टैक्सी में बैठे व्यक्ति द्वारा कैंची से बुरी तरह घायल कर दिया गया था। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था।
ड्राइवर श्रवण की हत्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सोनौली पर मुअसं0 158/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया तथा आरोपी की तलाश में थाना सोनौली पुलिस सहित स्वाट टीम को लगाया गया था। टैक्सी में मिले क्लू के आधार पर पुलिस नें कुछ देर वाद ही नेपाल के कोटही मांई गांव पालिका वार्ड नं-3 नौडिहवा थाना मझगांवा जिल्ला रुपन्देही निवासी आभियुक्त सुदामा चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी को दबोच लिया।
पुलिसिया पूंछताछ में पता चला कि अभियुक्त मानसिक रुप से परेशान था। तथा छोटी सी बात को लेकर कैंची से चालक के उपर प्राणघातक हमला कर दिया था। अभियुक्त सुदामा के निशानदेही पर रक्त रंजित कपड़े भी बरामद किये गये है।आगे की कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।।
Comments
Post a Comment