कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रामीणों टीमों का रहा दबदबा पैसिया ललाइन में फीता काटकर नवयुवक कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में रविवार को जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर समाजसेवी रमेश मद्धेशिया ने शुभारंभ किया।
जनपद के दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया। लीग मैच में मोहम्मदपुर की टीम ने बगहा की टीम को 45-23से हराया।वहीं कबिलासपुर ने मोगलहां को 58-43 से हराया। प्रतियोगिता। में हसनपुर ने फुलवरिया बी, आजादनगर ने बरगदवा रामसहाय को,फुलवारियां सी ने बेलासपुर को हराया। इसी क्रम सेमरा महराज ने विपक्षी टीम को हराया। सेमीफाइनल सोमवार व फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण मंगलवार को सम्पन्न होगा। इस दौरान कन्हैया गुप्ता,अब्दुल सलाम, सद्दाम हुसैन, सिराजुद्दीन, रहमत हुसैन, मेहंदी हसन, मजहब अली, रामप्रसाद, छोटन प्रसाद, परशुराम चौधरी, प्रधान बलिराज यादव, बलिराम मौर्य, चेतन प्रसाद, हीरा गुप्ता, गोविन्द, रमेश सहित कबड्डी प्रेमी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment