लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
यहां अधिकांश स्टॉल पर महिलाएं अपने द्वारा हस्तशिल्प के सामान की बिक्री कर रही हैं।आंचल स्वंय समूह रूद्रपुर शिवनाथ द्वारा अनिता देवी ने बताया कि हस्तलिपि द्वारा निर्मित टेडीवियर, दीपक, मां दुर्गा स्वंय समूह मोहनापुर द्वारा बेडशीट, हैंड बैग पीटू बैग, मैट, पेंटिंग, मेजपोश आदि,कृष्णा समूह कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा की मनभावती ने बताया कि चाक द्वारा निर्मित दीपक, कलश, इशुमती स्वंय सहायता समूह की छाया ने बताया दीपोत्सव पर्व पर चाक द्वारा निर्मित दीपक, चकिया कोसा आदि के स्टाल लगाया गया।इनके अलावा भी बहुत से ऐसे उत्पाद हैं, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment