संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत नरकटहां खुर्द पोस्ट नरकटहा बाजार में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें नवापार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गगराई की टीम दूसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को 3500 रुपए एवं सील्ड व उपविजेता टीम को 2500 रुपए एवं सील्ड व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1500 रुपए पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अमरेश चंद विमल सोहन निषाद रूपेश गुप्ता अनिल नवमीनाथ निषाद मोनू निषाद धीरज भारती दीपक शर्मा मुन्ना निषाद सुग्रीम भारती रामधनी राम भजन निषाद सुक्खू निषाद आदि रहे।
Comments
Post a Comment