सीओ की प्रोफाइल लगाकर सीएसपी संचालक से एक लाख दस हजार की ठगीवीडीओ कालिंग पर बनाया अश्लील वीडीओ धमकाकर खाते में जमा ट्रांसफर कराया
---'कोल्हुई थाना के मुड़ली चौराहा के सीएसपी संचालक का मामला
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
एक तरफ सरकार डिज़टलीकरण पर जोर दे रही है।तो वही साइबर अपराधी आए दिन अलग अलग तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे है।अनचाहे काल इस कदर गले की हड्डी बन रहा है। शायद कोई नहीं जानता।कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम हरमंदिर कला निवासी देवेंद्र मौर्य के मोबाइल पर एक वीडियो काल आया जिसमें दूसरी तरफ काल करते हुए एक अश्लील हरकत करती हुई दूसरी तरफ लड़की का चंद मिनट एक वीडियो बन गया और फोन कट हो गया। कुछ देर बाद महिला पुरुष दोनों को जोड़कर दिखाते हुए वायरल करने के नाम ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया।पीड़ित इस कदर भयभीत हो गया कि उनके झांसे में आ गया। मामला रफा-दफा करने के लिए सक्रिय हो गया।फिर सीओ सुनील दत्त के प्रोफाइल फोटो लगे वाटसअप जिसका मोबाइल नं 7303244296 पर उन्हीं के आवाज में कारवाई करने का जाल रचा। मामले को निपटाने के लिए आनलाइन पैसा भुगतान की डिमांड किया गया। पीड़ित देवेन्द्र मौर्य ने अनिरूद्घ मेहता के एचडीएफसी बैंक उज्जैन के खाता सं.50100556083742
में आईएफसी कोड़ HDFC0000908 पर लगभग एक लाख दस हजार रूपये स्थानांतरित कर दिया।उसके बाद फोन आफ हो गया।
Comments
Post a Comment