पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश से मिलकर नवरतन पहुंचा घर,जगह जगह हुआ स्वागत-सपा सुप्रीमों अखिलेश के बुलावा पर शुक्रवार को गया था सैफई नवरतन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को मुन्ना सिंह द्वारा नवरतन को लेकर सैफई गए।जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव, डिम्पल यादव से मिला।वही उनके स्वजनो के बीच तीन घंटा वार्तालाप किया। सपा सुप्रीमो ने दस वर्षीय नवरतन को शिक्षा-दिक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली है।
---------------------
घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, लगे नारे
रविवार को दोपहर नौतनवां विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह व निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के साथ लक्ष्मीपुर के निकट पहुंचते ही सपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने नवरतन उर्फ श्यामलाल को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।वहीं दस वर्षीय समर्थक के गांव मल्हनी फुलवरिया पहुंचते ही युवा समर्थकों ने जमकर नारा लगाते हुए घर तक स्वागत किया गया।
---------------------
अपने घर पहुंचा सपा समर्थक नवरतन यादव उर्फ श्यामलाल यादव अपने स्वागत में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नेता जी के इस दुनिया में न रहने की खबर सुनकर बहुत दुखी हुआ और घर से सैफई के लिए रवाना हो गया। रास्ता भटकने के कारण इच्छा अधूरी रह गई थी। मेरे वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव द्वारा सैफई बुलावा पर पहुंचकर उनके साथ दिवंगत नेता जी को श्रद्धांजलि दिया।अपने क्षेत्र के नेता हमारे बाबा मुन्ना सिंह व पार्टी के सभी का आभारी हूं जिनके प्रयास से मुझे सपा अध्यक्ष से मिलना व श्रद्धांजलि देने का सपना साकार हुआ।
Comments
Post a Comment