श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर, महराजगंज के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्ता को आज दिनांक-05- 10- 2022 को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि मिशन शिक्षण संवाद बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों का एक प्रदेश स्तरीय समूह है। 5 सितम्बर 2021 से 4 सितम्बर 2022 तक अच्छा कार्य करने वाले महराजगंज जनपद के तीन शिक्षकों को 'अनमोल रत्न' के रूप में सम्मानित किया गया है। बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय परासखांड के शिक्षक श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द के शिक्षक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त और घुघली ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय अमोढ़ा के शिक्षक श्री रिजवानुल्लाह खान को 'अनमोल रत्न' के रूप में सम्मानित किया गया है।
Comments
Post a Comment