संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के दरबारी चक निवासी समाजसेवी एवं एडवोकेट हाईकोर्ट राम अवध मौर्य ने रमजानपुर विहारिपुर इनायतनगर एवं सुरजमनपुर में स्थापित माँ लक्ष्मी की प्रतिमा का का पट खोला और मत्था टेका आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रभु चौरसिया प्रमोद गौड़ मनीष यादव अशरफी मद्धेशिया आदि साथ रहे।
Comments
Post a Comment