लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता बीईओ ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के दौरान कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को गोरखपुर तारामंडल,7 डी थिएटर, गोरखपुर चिड़ियाघर आदि का भ्रमण कराया जाएगा। यह शैक्षिक भ्रमण बच्चों मे वैज्ञानिक सोच व क्षमता में वृद्धि करेगा।वही शैक्षिक भ्रमण को पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा माना गया है।बच्चो को खुली जगह पर समूह में जाने से स्वच्छ वातावरण का अनुभव होता है।भ्रमण के माध्यम से बच्चों में इतिहास,विज्ञान,शिष्टाचार और प्रकृति को सहजता से समझ पाते है।समूह में रहने से बच्चो में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है।इस दौरान धन प्रकाश त्रिपाठी,हरिश्चंद्र चौधरी,नंदकिशोर त्रिपाठी,आशुतोष पाण्डेंय,सुदामा प्रसाद चौहान,प्रभु नाथ गुप्ता,शर्मिष्ठा सिंह,तहेंद्र सिंह,दिनेश यादव,संजय पटेल,विकास मिश्र,मनीष सिंह मौजूद रहे।