Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण पर बच्चों को किया रवाना

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  बीईओ ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण  के दौरान कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को गोरखपुर तारामंडल,7 डी थिएटर, गोरखपुर चिड़ियाघर आदि का भ्रमण कराया जाएगा। यह शैक्षिक भ्रमण बच्चों मे वैज्ञानिक सोच व क्षमता में वृद्धि करेगा।वही शैक्षिक भ्रमण को पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा माना गया है।बच्चो को खुली जगह पर समूह में जाने से स्वच्छ वातावरण का अनुभव होता है।भ्रमण के माध्यम से बच्चों में इतिहास,विज्ञान,शिष्टाचार और प्रकृति को सहजता से समझ पाते है।समूह में रहने से बच्चो में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है।इस दौरान  धन प्रकाश त्रिपाठी,हरिश्चंद्र चौधरी,नंदकिशोर त्रिपाठी,आशुतोष पाण्डेंय,सुदामा प्रसाद चौहान,प्रभु नाथ गुप्ता,शर्मिष्ठा सिंह,तहेंद्र सिंह,दिनेश यादव,संजय पटेल,विकास मिश्र,मनीष सिंह मौजूद रहे।

1500 मीटर दौड़ में सुनील मौर्य 400 मीटर में आराधना ने मारी बाजी दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद का समापन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर में शनिवार को तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे 11 इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया।जहा दौड़ में सुनील मौर्य तो वही बालिका में आराधना ने बाजी मार ग्रामीण क्षेत्रों में अपने अच्छे प्रतिभा का प्रयोग  अपना लोहा मनवा लिया। खेल शिक्षक अमरेश श्रीवास्तव ने बताया कि सरदार पटेल में हो रहे दो दिवसीय खेल के अन्तिम दिन 1500 मीटर दौड़ मे सुनील मौर्य, रंगोली मे रिया, लोकगीत मे समीक्षा को प्रथम स्थान मिला। इसी तरह 400 मीटर दौड़ मे मुन्नर प्रसाद इंटर कालेज बरगदवा की आराधना  को प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिता में शामिल कालेजों में सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर, जनता इंटर कालेज पुरन्दरपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुंसवाकला, राजकीय कन्या इंटर कालेज नौतनवां, नौतनवां इंटर कालेज नौतनवां, आदर्श इंटर कालेज परसौना, भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथपुर, विश्वभर नाथ इंटर कालेज बरगदवा, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार, मुंशीलाल आदर्श इंटर कालेज पैसिया  लक्ष्मीपुर आदि शामिल रहे। इस दौरान प्रबंध...

धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष, हरिश्चन्द्र चौधरी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर इकाई का चुनाव सम्पन्न

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  निर्धारित समय सीमा में अध्यक्ष पद पर धनप्रकाश त्रिपाठी व मंत्री पद हरिश्चंद्र चौधरी ने पर्चा दाखिल किया। अन्य कोई पर्चा दाखिल न होने की स्थिति में दोनों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी केशव मणि त्रिपाठी ने किया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन की मजबूती, पुरानी पेंशन को बहाली, शिक्षकों की हित को लेकर बेहतर प्रयास किया जायेगा। इस दौरान कार्यसमिति का भी गठन किया गया।इस दौरान मनौव्वल अली अंसारी, विचित्र नारायन त्रिपाठी, विजय प्रताप पाण्डेय, विजय प्रकाश द्विवेदी, विकास नारायन मिश्र, गिरजेश पाण्डेय, मनोज दूबे, वीरेंद्र मौर्य, दयानन्द त्रिपाठी, संजय पटेल, नन्दकिशोर त्रिपाठी, विनय साहनी, कमलेश, अरूण सिंह, सुनील प्रजापति, श्रीष कुमार, अमित प्रताप वर्मा, गोपाल त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

खेल से होता है मानसिक व शारीरिक विकास- उपजिलाधिकारी

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस दौरान तहसील क्षेत्र के 11 विद्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा तहसील के ध्वज को सलामी ली मशाल जलाकर खेल विद्या का आगाज किया गया। एथलेटिक्स में शामिल कालेजों में सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर, जनता इंटर कालेज पुरन्दरपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुंसवाकला, राजकीय कन्या इंटर कालेज नौतनवां, नौतनवां इंटर कालेज नौतनवां, आदर्श इंटर कालेज परसौना, भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथपुर, विश्वभर नाथ इंटर कालेज बरगदवा, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार, मुंशीलाल आदर्श इंटर कालेज पैसिया  लक्ष्मीपुर आदि शामिल रहते एथलेटिक्स खेल में हिस्सा लिया।इस दौरान प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी, प्रधानाध्यापक डा आर पी चौधरी सोंधी प्रधान अरूण चौधरी, प्रधानाध्यापक पुरन्दरपुर अरूण पाण्डेय, कन्या इंटर कालेज प्रधानाध्यापिका सुलेखा तिवारी, खेल प्रशिक्षक अमरेश श्रीवास्तव योगेन्द्र सिंह, सीताराम, सुरेन्द्र यादव, अम्बिकेश, भागीरथी यादव, इस्तफा हुसैन, निरोज, निजाम अहमद, संजय सहित भारी ताद...

फेमिली प्लानिंग की जानकारी नही दे पाई काउसलर

  श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सीआरएम टीम के जांच में मातृत्व बंदन की जानकारी के संदर्भ में डा योगिता शर्मा ने जब काउंसलर सोनिया से पूछताछ किया तो सही जानकारी टीम को नही दे पाई जिसे लेकर टीन नाराजगी जताई।

ब्लड प्रेशर की सही जांच नही बता पाई स्टाप नर्स सारदा

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर में केन्द्रीय जांच टीम लक्ष्मीपुर मातृत्व बंदन योजना में गर्भवती महिलाओं के लिए बीपी जांच  में लगाई गई टीम में पहुंची डा पायल दास ने सर्व प्रथम अपना खुद ही बीपी जांच करने को कहा जिसमें स्टाप नर्स  शारदा राय सही रीडिंग नही निकाल पाई।जिसे लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

टेली मेडिसिन में सुधार लाने का दिया निर्देश -

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  लक्ष्मीपुर सीएचसी में केन्द्रीय जांच टीम के जांच के दौरान टेली मेडिसिन पहुचकर वहा मरीजो को मुहैया कराए जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी लिया।जहां रोगी पंजिका व चिकित्सकों सें सलाह मिल पाने की जानकारी लिया।

केन्द्रीय टीम लक्ष्मीपुर सीएचसी का किया निरीक्षण

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  भारत सरकार द्धारा गठित टीम  डाॅक्टर योगिता शर्मा, डाॅक्टर अरूण अग्रवाल, डाॅक्टर पायल दास व प्रदेश टीम में डाॅक्टर अरविंद त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डाॅक्टर रस्तोगी   के नेतृत्व मे बुधवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी, कोटकम्हरिया में टीकाकरण व कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय में आरबीएसके टीम द्वारा कार्यप्रणाली, विद्यालय में बच्चों के भोजन आदि का सूक्ष्म निरीक्षण किया।केन्द्रीय  कामन रिव्यू मिशन टीम ने बुधवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर दोपहर 1.15 बजे पहुंची टीम ने हाल में लगे आयुष्मान कार्ड का डेटा,बीमा सहित अन्य प्रगति की समीक्षा किया। केन्द्रीय टीम की सदस्या डाॅक्टर पारूल दास ने स्टाफ नर्स सारदा राय से अपना बी पी जांच कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वास्थ संवधी डिटेल बताकर विभाग को चौंका दिया। डाक्टर योगिता शर्मा ने महिला काउंसलर सोनिया से ग्भवती महिला टीकाकरण के चक्रानुक्रम चरण व काउंसलिंग की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया। कोल्ड चेन के बारे में इंनहिसार अंसारी से महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी हासिल की। एक्स-रे , किशोर बोर्ड के ...

सड़क गड्डा में तब्दील मौत को दे रहा दावत,जिलाअधिकारी से शिकायत

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट   ग्राम सभा बागापार निवासी उमेश मिश्र ने जिलाधिकारी से मिलकर गड्डामुक्त योजना में जोड़कर ठीक कराने की मांग किया है। तहरीर में लिखा है कि ग्राम बागापार सदर विकास खंड जनपद महराजगंज में पी डब्लूडी  मुख्यमंत्री पोर्टल पर जिसकी शिकायत किया गया है।जिसमे लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड द्धारा आख्या लगाया गया यह सड़क हमारे विभाग के सम्पर्क में नहीं आता है जब कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि 15 नवंबर तक प्रदेश के सारे सड़कों को गढ्डा मुक्त कर दिया जायेगा।लेकिन अधिकारी द्धारा सड़क पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया।प्रार्थी द्धारा जिलाअधिकारी को पत्र के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया है।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान मे 25 बच्चे चयनित,किया गया पुरस्कृत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन नरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर बीआरसी परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के दौरान 25 सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार ने विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।  खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक ज्ञान का समावेश करना इस समय की जरूरत है। इस लिए अध्यापकों को भी बच्चों को विज्ञान की शिक्षा देने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने प्रतिभावान छात्र छात्राओं अनिता अव्वल विद्यार्थी को जिला स्तरीय परीक्षा में भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक डा प्रभुनाथ गुप्त ने किया। इस दौरान डा प्रभुनाथ गुप्ता, सुदामा चौहान, विकास नरायण मिश्रा, रामसेवक यादव, लेखाकार शिवराम, जय दयाल प्रजापति, नीलेश साहनी, रामकृपाल, मनीष सिंह, राजबली, बीरेंद्र, श्याम बहादुर, व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

घर-घर पहुंचेगा विश्व हिन्दू परिषद का हित चिंतक अभियान

 श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट  आगामी 06 नवम्‍बर 2022 से प्रारंभ होने वाले पखवाड़े में विश्व हिन्दू परिषद देश के असंख्य गांवों तक पहुंच कर एक करोड़ से भी अधिक हिन्दुओं को हित चिंतक अभियान के तहत जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे लेकर गुरूवार को जिला पंचायत सभागार महराजगंज में विहिप के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र एवं अभियान प्रमुख हरिकेश चन्द्र पाठक जिलामंत्री अरविंद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता की गई। जिसमें यह दावा किया गया कि अभियान को हर घर पहुंचाया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। इसके निमित्त विहिप के इस देशव्यापी हितचिंतक अभियान को सर्वस्पर्शी बनाने हेतु 6 नवंबर से 21 नवंबर तक हम समाज के हर जाति, मत, पंथ, सम्प्रदाय से सम्पर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ेंगे। अभियान में विशेष वर्ग जैसे डॉक्टरों, इंजीनियरों, चार्टर्ड अककॉउंटेंट, अधिवक्ताओं, पूर्व न्यायाधीशों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों इत्यादि यानि सभी तरह के सेलिब्रिटी को भी जोड़ेंगे। हम यहां महराजगंज जिले के लगभग 250 ग्रामों के हर घरों तक जाकर 25 ह...