1500 मीटर दौड़ में सुनील मौर्य 400 मीटर में आराधना ने मारी बाजी दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद का समापन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर में शनिवार को तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमे 11 इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया।जहा दौड़ में सुनील मौर्य तो वही बालिका में आराधना ने बाजी मार ग्रामीण क्षेत्रों में अपने अच्छे प्रतिभा का प्रयोग अपना लोहा मनवा लिया।
खेल शिक्षक अमरेश श्रीवास्तव ने बताया कि सरदार पटेल में हो रहे दो दिवसीय खेल के अन्तिम दिन 1500 मीटर दौड़ मे सुनील मौर्य, रंगोली मे रिया, लोकगीत मे समीक्षा को प्रथम स्थान मिला। इसी तरह 400 मीटर दौड़ मे मुन्नर प्रसाद इंटर कालेज बरगदवा की आराधना को प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिता में शामिल कालेजों में सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर, जनता इंटर कालेज पुरन्दरपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुंसवाकला, राजकीय कन्या इंटर कालेज नौतनवां, नौतनवां इंटर कालेज नौतनवां, आदर्श इंटर कालेज परसौना, भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथपुर, विश्वभर नाथ इंटर कालेज बरगदवा, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार, मुंशीलाल आदर्श इंटर कालेज पैसिया लक्ष्मीपुर आदि शामिल रहे।
इस दौरान प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी, प्रधानाध्यापक डा आर पी चौधरी सोंधी प्रधान अरूण चौधरी, मनोज कन्नौजिया, अमरेश श्रीवास्तवा, सुरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment