लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन नरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर बीआरसी परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के दौरान 25 सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार ने विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक ज्ञान का समावेश करना इस समय की जरूरत है। इस लिए अध्यापकों को भी बच्चों को विज्ञान की शिक्षा देने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने प्रतिभावान छात्र छात्राओं अनिता अव्वल विद्यार्थी को जिला स्तरीय परीक्षा में भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक डा प्रभुनाथ गुप्त ने किया।
इस दौरान डा प्रभुनाथ गुप्ता, सुदामा चौहान, विकास नरायण मिश्रा, रामसेवक यादव, लेखाकार शिवराम, जय दयाल प्रजापति, नीलेश साहनी, रामकृपाल, मनीष सिंह, राजबली, बीरेंद्र, श्याम बहादुर,
व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
Comments
Post a Comment