लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस दौरान तहसील क्षेत्र के 11 विद्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा तहसील के ध्वज को सलामी ली मशाल जलाकर खेल विद्या का आगाज किया गया।
एथलेटिक्स में शामिल कालेजों में सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर, जनता इंटर कालेज पुरन्दरपुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुंसवाकला, राजकीय कन्या इंटर कालेज नौतनवां, नौतनवां इंटर कालेज नौतनवां, आदर्श इंटर कालेज परसौना, भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथपुर, विश्वभर नाथ इंटर कालेज बरगदवा, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार, मुंशीलाल आदर्श इंटर कालेज पैसिया लक्ष्मीपुर आदि शामिल रहते एथलेटिक्स खेल में हिस्सा लिया।इस दौरान प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी, प्रधानाध्यापक डा आर पी चौधरी सोंधी प्रधान अरूण चौधरी, प्रधानाध्यापक पुरन्दरपुर अरूण पाण्डेय, कन्या इंटर कालेज प्रधानाध्यापिका सुलेखा तिवारी, खेल प्रशिक्षक अमरेश श्रीवास्तव योगेन्द्र सिंह, सीताराम, सुरेन्द्र यादव, अम्बिकेश, भागीरथी यादव, इस्तफा हुसैन, निरोज, निजाम अहमद, संजय सहित भारी तादाद में छात्र-छात्राएं, सभी कालेजों के खेल प्रशिक्षक व शिक्षक आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment