धनप्रकाश त्रिपाठी अध्यक्ष, हरिश्चन्द्र चौधरी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर इकाई का चुनाव सम्पन्न
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
निर्धारित समय सीमा में अध्यक्ष पद पर धनप्रकाश त्रिपाठी व मंत्री पद हरिश्चंद्र चौधरी ने पर्चा दाखिल किया। अन्य कोई पर्चा दाखिल न होने की स्थिति में दोनों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा चुनाव अधिकारी केशव मणि त्रिपाठी ने किया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन की मजबूती, पुरानी पेंशन को बहाली, शिक्षकों की हित को लेकर बेहतर प्रयास किया जायेगा। इस दौरान कार्यसमिति का भी गठन किया गया।इस दौरान मनौव्वल अली अंसारी, विचित्र नारायन त्रिपाठी, विजय प्रताप पाण्डेय, विजय प्रकाश द्विवेदी, विकास नारायन मिश्र, गिरजेश पाण्डेय, मनोज दूबे, वीरेंद्र मौर्य, दयानन्द त्रिपाठी, संजय पटेल, नन्दकिशोर त्रिपाठी, विनय साहनी, कमलेश, अरूण सिंह, सुनील प्रजापति, श्रीष कुमार, अमित प्रताप वर्मा, गोपाल त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment