लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
भारत सरकार द्धारा गठित टीम डाॅक्टर योगिता शर्मा, डाॅक्टर अरूण अग्रवाल, डाॅक्टर पायल दास व प्रदेश टीम में डाॅक्टर अरविंद त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डाॅक्टर रस्तोगी के नेतृत्व मे बुधवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी, कोटकम्हरिया में टीकाकरण व कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय में आरबीएसके टीम द्वारा कार्यप्रणाली, विद्यालय में बच्चों के भोजन आदि का सूक्ष्म निरीक्षण किया।केन्द्रीय कामन रिव्यू मिशन टीम ने बुधवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर दोपहर 1.15 बजे पहुंची टीम ने हाल में लगे आयुष्मान कार्ड का डेटा,बीमा सहित अन्य प्रगति की समीक्षा किया। केन्द्रीय टीम की सदस्या डाॅक्टर पारूल दास ने स्टाफ नर्स सारदा राय से अपना बी पी जांच कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वास्थ संवधी डिटेल बताकर विभाग को चौंका दिया। डाक्टर योगिता शर्मा ने महिला काउंसलर सोनिया से ग्भवती महिला टीकाकरण के चक्रानुक्रम चरण व काउंसलिंग की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया। कोल्ड चेन के बारे में इंनहिसार अंसारी से महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी हासिल की। एक्स-रे , किशोर बोर्ड के काउंसलर पूजा सिंह, व टेली मेडिसिन सेंटर की जानकारी ली गयी। स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम ने एएनएम, आशा व आशा संगिनी के साथ समीक्षा किया। इस दौरान अधीक्षक डाॅक्टर भी के शुक्ला, डाॅक्टर अंशू सिंह,डाॅक्टर कविता अग्रवाल, चीफ फार्मासिस्ट रामकृष्ण जायसवाल, आदित्य, पवन पांडेय, जालंधर, विज्ञानमय त्रिपाठी, कंचन राय, कंचनलता राय, हेमलता सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment